Super Exam General Studies Philosophical Trends in India / भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां Question Bank भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक भारतीय “षड्दर्शन का भाग नहीं है?                                                                 (IAS 2014)

    A) मीमांसा और वेदान्त

    B) न्याय और वैशोषिक

    C) लोकायत और कापालिक

    D) सांख्य और योग

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - लोकायत और कापालिक
    व्याख्या - मीमांसा और वेदांत’, ‘न्याय और वैशेषिक’ तथा ‘सांख्य और योग’ भारतीय “षड्दर्शन के भाग हैं। वेदों को मान्यता देने के कारण ही सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, मीमांसा और वेदांत “षड्दर्शन; आस्तिक दर्शन कहे जाते हैं। इनके प्रणेता क्रमश: कपिल, पतंजलि, गौतम, कणाद, जैमिनी तथा बादरायण थे जबकि लोकायत और कापालिक भारतीय “षड्दर्शन के भाग नहीं हैं।
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner