Super Exam General Studies Philosophical Trends in India / भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां Question Bank भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए -                                               (IAS 2007)
    दर्शन संस्थापक
    1. वेदांत (अद्वैतवाद) रामानुज
    2. विशिष्टाद्वैत शंकराचार्य
    3. कणाद् वैशेषिक
    उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

    A) केवल 1 और 2

    B) केवल 1 और 3

    C) केवल 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - केवल 3
    व्याख्या - युग्म 3 सही है, जबकि युग्म 1 और 2 गलत है।
    शंकराचार्य अद्वैतवाद
    माधवाचार्य द्वैतवाद
    वल्लभाचार्य शुद्धाद्वैतवाद
    निम्बार्काचार्य भेदाभेदवाद
    रामानुज विशिष्टाद्वैतवाद
    कणाद् वैशेषिक


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner