Super Exam Chemistry Hydrocarbons / हाइड्रोकार्बन Question Bank कार्बनिक रसायन, हाइड्रोकार्बन एवं ईंधन

  • question_answer
    कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है?       (CGPSC 2016,UPPCS 2018)

    A) मीथेन

    B) इथेन

    C) प्रोपेन

    D) बेंजीन

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - मीथेन
    व्याख्या - प्राकृतिक गैस के मुख्य संघटक- प्राकृतिक गैस में मुख्यत: मीथेन 70% से 90% होती है एवं एथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन तीनों 0 से 20% , \[C{{O}_{2}}\]0 से 8%, \[{{N}_{2}}\] 0 से 5 %, \[{{H}_{2}}S\]0 से 5% , \[{{O}_{2}}\]0 से 0.2%, अक्रिय गैसें 0 से 2% तथा कभी-कभी इनसे अधिक कार्बन परमाणुओं वाले हाइड्रोकार्बन्स भी पाए जाते हैं। प्राकृतिक गैस सामान्यत: सम्पीडित प्राकृतिक गैस एवं द्रवीकृत प्राकृतिक गैस दो रूपों में प्रयोग की जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner