MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary Solved Papers 2008

  • question_answer
    Consider the following statements with respect to qualification to become the member of Rajya Sabha and select the correct answer from the codes given below:
    राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
    (1) Should be at least 30 years of age / उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
    (2) Should be registered as a voter on the list of voters in the state from which the candidate is to be elected / जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए
    (3) Should not hold office of profit under the state / राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए

    A) (1) and (2) are correct /1 एवं 2 सही है

    B) (1) and (3) are correct /1 एवं 3 सही है

    C) (2) and (3) are correct /2 एवं 3 सही है

    D) (1), (2) and (3) are correct /1, 2 और 3 सही है

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner