MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2019 Shift-II

  • question_answer
    Statement: The Union Ministry of Communications has recently launched 'Deen Dayal Sparsh Yojana', a pan India scholarship program for school children.
    Assumption I: This scheme is to increase the scope and reach in philately.
    Assumption II: Children of age group 8-16 years are eligible to apply for this scholarship.
    कथनः केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने हाल ही में 'दीन दयाल स्पर्श योजना' के नाम से शालेय छात्र-छात्राओं के लिए अखिल भारतीय छात्रवृति कार्यक्रम की शुरुआत की है।
    संकल्पना I : यह योजना डाक टिकट इकट्ठा करने की गतिविधि को बढ़ाने वाली हैं।
    संकल्पना II : 8 से 16 वर्ष के बच्चे इस छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए पात्रता रखते हैं।

    A) Only Assumption I is implicit / कथन में सिर्फ संकल्पना I निहित है

    B) Only Assumption II is implicit / कथन में सिर्फ संकल्पना II निहित है

    C) Both Assumptions I and II are implicit / कथन में दोनों संकल्पनाएँ निहित है

    D) Neither Assumption I nor II is implicit / दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner