MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt. Any economy can be divided into three sectors, namely agriculture, industry and services, based on the nature of productive activity, India's economy at the time of independence was dominated by agriculture contributing 52% to the gross domestic product, followed by services with 34% and industry with 14%. In the nearly 70 years since that time, the structure of the economy has changed dramatically, with agriculture now contributing only 17%, Industry 29% and services 54%. Thus, the Indian economy has transformed from an agriculture-driven to a services- driven economy. A high share of services in the economy and a corresponding low share of agriuclture is typically a sign of a developed economy. While this is true of the Indian economy as well, India can be cosiderred only a developing economy as the services sector in India is largely composed of low productivity, manual labour activity, rather than hightechnology value-added services. Most developed countries have transitioned form agricultural economies to idustrialized ones, and only then moved to servicesdominate economies. Large-scale industrialization helped absorb the large labour force from agriculture that became unemployed or under-employed because of rising productivity. However, in India, the contribution of industry 'has grown only from 14% to 29% and thus the surplus labour force was forced to transition to low-paying jobs in the services sector.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़े और अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    किसी भी अर्थव्यवस्था को उत्पादक गतिविधि की प्रकृति के आधार पर तीन क्षेत्रों में अर्थात कृषि, उद्योग और सेवाओं में विभाजित किया जा सकता है। स्वतंत्रता पाने के अवसर पर, भारत की अर्थव्यस्था में कृषि के योगदान का प्रभुत्व था, जो सकल घरेलू उत्पाद का 52% था, इसके बाद सेवाओं का योगदान 34% था और उद्योग का 14% था। तब से गत 70 वर्षों में, अर्थव्यस्था की संरचना में महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है और अब कृषि का योगदान मात्र 17% उद्योग का 29% और सेवाओं का 54% रह गया है। इस प्रकार भारत एक कृषि-संचालित अर्थव्यवस्था से एक सेवा-संचालित अर्थव्यवस्था बन
    गया है। सामान्यतः एक अर्थव्यवस्था में कृषि के कम योगदान की तुलना में सेवाओं का योगदान अधिक होना एक विकसित अर्थव्यवस्था के लक्षण हैं।
    यह मानक भारतीय अर्थव्यवस्था के विषय में मान्य है, परन्तु भारत को केवल एक विकासशील अर्थव्यवस्था माना जा सकता है, क्योंकि भारत में सेवा क्षेत्र का अधिकतम भाग निम्न उत्पादकता, श्रमिक सेवाओं से बना है, उच्च प्रौद्योगिकी मूल्यवर्धक सेवाओं से नहीं।
    अधिकांश विकसित देशों का कृषि-प्रधान अर्थव्यवस्थाओं से औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में परिवर्तन हुआ, और उसके पश्चात् ही सेवा-प्रधान अर्थव्यवस्था बने। इन देशों में कृषि क्षेत्र में बढ़ती उत्पादकता के कारण बेरोजगार या अल्प रोजगार वाले श्रमिकों को बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण होने से रोजगार के अवसर मिले। अपितु, भारत में, उद्योग के योगदान में केवल 14% से 29% की वृद्धि हुई है, और इस कारण अतिरिक्त श्रमिकों को कृषि से हटकर कम आय देने वाली सेवाओं में रोजगार लेने को विवष होना पड़ा है।
    The share of agriculture in the gross domestic product between the time of independence and now has
    स्वतंत्रता के समय से वर्तमान तक सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान

    A) Fallen by 35% since independence /35% घटा है

    B) Reduced to half of its contribution at independence / दोगुना घटा है

    C) Reduced to less than half of its contribution at independence / दोगुना से अधिक घटा है

    D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner