MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end The answers to the questions should be based on the excerpt The Lok Sabha is composed of representatives of people chosen by direct election on the basis of Universal Adult Suffrage. The maximum strength of the House is 552 members-530 members to representthe states, 20 members to represent the Union Territories and 2 members to be nominated by the President from the Anglo-Indian Community. At present, the strength of the House is 545 The term of the Lok Sabha, unless dissolved, is five years from the data appointed for its first meeting. However, while a proclamation of emergency is in operation, this period may be extended by the Parliament by law for a period not exceeding one year at a time and not extending in any case beyond a period of six months after the proclamation has ceased to operate. After every Lok Sabha election, the President mvites the political party or alliance of parties that has the majority of new elected members to form the
    Government.
    निर्देश:  निम्नलिखित लेखांक को पढ़े और अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । इन प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    लोक सभा सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है। सदन में सदस्यों की अधिकतम संख्या 552  है - राज्यों के प्रतिनिधित्व के लिए 530 सदस्य, केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधित्व के लिए 20 सदस्य और राष्ट्रपति द्वारा नामित ऐंग्लोभारतीय समुदाय के 2 सदस्य । वर्तमान में, सदन में सदस्यों की संख्या 545 है । लोक सभा की अवधि, जब तक भंग नहीं हो जाती, अपनी पहली बैठक के लिए नियत तिथि से पाँच वर्ष है। हालाँकि, जब देश में आपातकाल की स्थिति लागू हो, तो इस अवधि को संसद द्वारा नियम पारित करने के उपरांत एक बार में एक वर्ष से अधिक नहीं नहीं बढ़ाया जा सकता है । प्रत्येक लोक सभा चुनाव के उपरांत, राष्ट्रपति उस राजनीतिक दल या दलों के गठबंधन को आमंत्रित करते हैं, जिसके पास सरकार बनाने के लिए नए चुने गए सदस्यों का बहुमत हो।
    Which of the following statements is true?
    निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

    A) There can be 2 members from the Anglo-Indian Community chosen by direct election. / प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए एंग्लो-भारतीय समुदाय के 2 सदस्य हो सकते हैं।

    B) There are 20 members from the Union Territories and 2 from the Anglo-Indian Community chosen by direct election. / प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए केन्द्रशासित प्रदेशों के 20 सदस्य और ऐंग्लो-भारतीय समुदाय के 2 सदस्य होते हैं।

    C) There are 20 members from the Union Territories chosen by direct election and 2 from the AngloIndian Community nominated by the President. / प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए केन्द्रशासित प्रदेशों के 20 सदस्य और राष्ट्रपति के द्वारा नामित ऐंग्लों -भारतीय समुदाय के 2 सदस्य होते हैं।

    D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner