MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    You are a police officer. A man complains that he has paid dowry to the in-lows of daughter and that she is victim of domestic violence. What will you do? आप एक पुलिस अधिकारी हैं। एक आदमी शिकायत करता है कि उसने अपनी बेटी के ससुराल में दहेज का भुगतान किया है और उसकी बेटी घरेलू हिंसा कर शिकार है। आप क्या करेंगे?

    A) Go and arrest the in-laws right away / आप जाकर ससुराल वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लेंगे

    B) Investigate and arrest the in-laws if deemed necessary / तहकीकात करेंगे और यदि आवश्यक हो, तो ही ससुराल वालों को गिरफ्तार करेंगे।

    C) Investigate and arrest the in-laws if deemed necessary, and frame charges against the man for paying dowry / तहकीकात करेंगे और यदि आवश्यक हो, तो ही ससुराल वालों को गिरफ्तार करेंगे और दहेज को भुगतान करने के लिए व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करेंगे

    D) Counsel the person and ask him to talk to his daughter's in-laws for a better future of her daughter./ व्यक्ति को सलाह देंगे और उसे बेटी के बेहतर भविष्य के लिए अपनी बेटी के ससुराल वालों से बात करने के लिए कहेंगे

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner