MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    Directions (Question Nos. 1 to 5): In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are implicit in the given statement.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ I और II दिए गए है। आपको पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि उनमें से कौन-सा/से दिए गए कथन में निहित है/हैं।
    A Physics teacher in the class announced to keep a copy of Concepts of Physics written by H. C. Verma.
    Assumption I: The book is well-written.
    Assumption II: Every student can afford to buy the book.
    कक्षा में एक भौतिक-विज्ञान के शिक्षक ने एच. सी. वर्मा द्वारा लिखित कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स की एक प्रति रखने के लिए घोषणा की।
    पूर्वधारणा I : किताब अच्छी तरह से लिखी गई है।
    पूर्वधारणा II : प्रत्येक छात्र यह किताब खरीदने में समर्थ है।

    A) Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C) Assumptions I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II दोनों प्रभावशाली है

    D) Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारणा I और नही पूर्वधारणा II प्रभावशाली है।

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner