MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    Directions: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Availability of pre- and post - natal health care facilities in order to reduce infant mortality and post-delivery deaths among mothers, old age health care, adequate nutrition and safety of individual are some important measures of a healthy and reasonably long life. India has done reasonably well in some of the health indicators like decline in death rate from 25.1 per thousand in 1951 to 8.1 per thousand in 1999, and infant mortality from 148 per thousand to 70 during the same period. Similarly, it also succeeded in increasing life expectancy at birth from 37.1 years to 62.3 years for males and 36.2 years to 65.3 years for females from 1951 to 1999. Though, these are great achievements, a lot needs to be done. Similarly, it has also done reasonably well in bringing down birthrate from 40.8 to 26.1 during the same years, but it still is much higher than that of many developed countries.
    The situation is more alarming when seen in the context of gender specific and rural and urban health indicators. India has recorded declining female sex ratio. The findings of 2001 Census of India are very disturbing particularly in case of child sex ratio between 0-6 age groups. The other significant features of the report are, with the exception of Kerala, the child sex ratio has declined in all the States and it is the most alarming in the developed State of Haryana and Punjab, where it is below 800 female children per thousand male children.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिए।
    एक स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए कुछ महत्वपूर्ण मानक हैं- शिशु मृत्यु दर और माताओं की प्रसवोत्तर मृत्युओं को कम करने के लिए प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य सेवाएँ और व्यक्तिगत पर्याप्त पोषण और सुरक्षा। भारत की यह उपलब्धि रही है कि कुछ मानकों में काफी सुधार हुआ है, जैसे मृत्यु दर सन 1951 में 25-1 प्रतिसहस्त्र से 1999 में 8-1 प्रतिसहस्त्र तक गिरी थी] और इसी अवधि में शिशु मृत्यु दर 148 प्रतिसहस्त्र से 70 हो गई थी। इसी प्रकार जन्म के समय पुरुषों की जीवन प्रत्याशा को 1951 में 37-1 वर्ष से 1999 में 62-3 वर्ष तक और महिलाओं के लिए 36-2 वर्ष से 65-3 वर्ष तक सुधारने में सफल रहा है। हालांकि ये बहुत बड़ी उपलब्धियाँ हैं] अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। इस प्रकार इसी अवधि में जन्म दर को 40-8 से 26-1 लाने में सफलता मिली है] परन्तु यह अभी भी कई विकसित देशों से बहुत अधिक है।
    लैंगिक और ग्रामीण तथा शहरी स्वास्थ्य सूचकों के संदर्भ में देखा जाए तो स्थिति और भी चिंताजनक है। भारत में महिला लिंग अनुपात में भारी कमी हुई है। 2001 की जनगणना के निष्कर्ष] विशेष रूप से 0-6 आयु समूह के बीच बाल लिंग अनुपात के विषय में] अत्यंत चिंताजनक हैं। उस विश्लेषण के कुछ अन्य महत्वपूर्ण परिणाम है कि केरल को छोड़कर सभी राज्यों में बाल लिंग अनुपात घट गया है और यह हरियाणा एवं पंजाब जैसे विकसित राज्यों में सबसे अधिक चिंताजनक है] जहाँ यह संख्या 800 बालिकाएँ प्रतिसहस्त्र बालकों तक गिर गया है।
    Between 1951 and 1999, the death rate and infant mortality rate have fallen by
    1951 और 1999 के अंतराल में मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी थी, क्रमश :

    A) more than 2 times and 3 times respectively / दोगुना और तिगुना से अधिक

    B) more than 3 times and 2 times respectively / तिगुना और दोगुना से अधिक

    C) more than 3 times and 3 times respectively / तिगुना और तिगुना से अधिक

    D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner