MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2018 Shift-II

  • question_answer
    Directions (Question Nos. 1 to 5): In each of the questions below is given a statement followed by two assumptions numbered I and II. Consider the assumptions and decide which of them is/are implicit in the given statement.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ I और II दिए गए है। आपको पूर्वधारणाओं पर विचार करके तय करना है कि उनमें से कौन-सा/से दिए गए कथन में निहित है/हैं।
    The International Solar Alliance seeks to bring down the cost of producing solar power.
    Assumption I: Promotion of R & D, particularly in the area of efficient storage systems.
    Assumption II: Member will be legally bound to increase the solar energy generation.
    अन्तर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन, सौर ऊर्जा उत्पादन की लागत को कम करने की कोशिश करता है
    पूर्वधारणा I : R & D के प्रचार, खासकर कुशल भंडारण प्रणालियों के क्षेत्र में।
    पूर्वधारणा II : सदस्य सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होगें।

    A) Assumption I is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है।

    B) Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है।

    C) Assumption I and II are strong / पूर्वधारणाएँ I और II दोनों प्रभावशाली हैं

    D) Neither assumption I nor II is strong / न तो पूर्वधारण I और न ही पूर्वधारणा II प्रभावशाली है।

    Correct Answer: A


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner