MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2016 Shift-II

  • question_answer
    Direction: In each of the questions below, there is a statement followed by two assumptions I and II. Consider the statement and given assumptions and decide which ofthem is implicit in the given statement. Choose the correct answer from the given alternatives.
    निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रष्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ I और II दी गयी हैं। आपको कथन पर विचार करके तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित हैं। दिये गये विकल्पों में से एक सही उत्तर चुनिए।
    Statement:
    In one-day cricket match, the total runs scored by a team were 200, out of which 150 were made by spinners.
    Assumption I: The team had 75% spinners.
    Assumption II: Fast bowlers outperformed the spinners.
    कथनः एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में एक टीम द्वारा बनाये गये कुल 200 रनों में से 150 रन स्पिन गेंदबाजों ने बनाये।
    पूर्वधारणा I :
    टीम में 75 प्रतिशत स्पिन खिलाड़ी थै।
    पूर्वधारणा II :
    तेज गेंदबाजों ने स्पिन खिलाड़ियों से अधिक अच्छा खेला।

    A) Assumption 1 is strong / पूर्वधारणा I प्रभावशाली है

    B) Assumption II is strong / पूर्वधारणा II प्रभावशाली है

    C) Both the assumptions are strong / दोनों ही पूर्वधारणाएँ प्रभावशाली हैं

    D) Neither assumotion is strone / कोई भी पूर्वधारणा प्रभावशाली नहीं है

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner