MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2016 Shift-II

  • question_answer
    Direction: Read the following excerpt and answer the questions asked at the end. The answers to the questions should be based on the excerpt.
    Even today, people in the countryside are alive to the neem's versatile virtues. It is seldom cut down and is still planted in and around human settlements. Tradition decrees that, when the Indian new year comes round about midsummer (in April) and the neem bursts into prodigal, fragrant white blossom, its tiny flowers mixed with jaggery should be cooked into a special side dish, both as a tonic relish to mark the commencement of fresh year, and to remind people that life is an admixture of sweet and bitter experiences. The latter sentiment seems largely imaginative, for neem flowers are not bitter, though the leaves and fruits are. They have a characteristic resinous aroma and are mildly astringent.
    निर्देश: निम्नलिखित लेखांश को पढ़कर उसके अंत में दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होने चाहिये-
    आज भी ग्रामीण इलाकों के लोग नीम के बहुमुखी गुणों के प्रति सजग है। इसको शायद ही कभी काटा जाता है। और इसका मानव बस्तियों के आसपास रोपण किया जाता है। परंपरागत आज्ञाप्ति के अनुसार, मध्य ग्रीष्म में (अप्रैल में) भारतीय नववर्ष आने पर, जब नीम पर सुवासित सफेद पुष्प प्रचुर रूप से प्रस्फुटित होते हैं, तो इसके छोटे-छोटे पुष्पों को गुड़ के साथ पकाकर एक विशेष उपपकवान बनाया जाना चाहिये। यह एक सुस्वाद टॉनिक है, जो नये वर्ष के आरंभ का प्रतीक है और लोगों को याद दिलाता है कि जीवन एक मीठे और कड़वे अनुभवों को सम्मिश्रण है। बाद का मनोभाव कल्पनाशील ज्यादा लगता है, क्योंकि नीम के पुष्प कड़वे नहीं होते हैं, जबकि पत्ते और फल कड़वे होते हैं। ये पुष्प विशिष्ट रालदार सुगंध वाले और हल्के कसैले स्पाद के होते हैं।
    Indian new year comes
    भारतीय नववर्ष आता है?
     

    A) during the middle of the summer / मध्य ग्रीष्म के दौरान

    B) at the beginning of the summer / गर्मियों के आरंभ में

    C) at the end of the summer / गर्मियों के अंत में

    D) any time during the summer / गर्मियों के दौरान किसी भी समय

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner