MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Directions: To see the universal and all-pervading spirit of truth face to face one must be able to love the meanest of creation as oneself. And a man who aspires after that cannot afford to keep out of any field of life.
    That is why my devotion to truth has drawn me into the field of politics; and I can say without the slightest hesitation and yet in all humility, that those who say that religion has nothing to do with politics do not know what religion means."Identification with everything that lives is impossible without self-purification; without self-purification the observance of the law of ahimsa must remain an empty dream; God can never be realized by one who is not pure of heart.
    Self-purification therefore must mean purification in all walks of life. Self- purification is infectious.
    निर्देश: यदि कोई सार्वभौमिक एवं सर्वव्यापी सत्य की आत्मा से साक्षात्कार करना चाहता है, तो उसे सृष्टि के लघुत्तम सृजन से भी आत्मवत प्रेम करना होगा और जो व्यक्ति ऐसा करना चाहता है, वह जीवन के किसी क्षेत्र से पृथक रह कर ऐसा नहीं कर सकता। इसी कारण सत्य के प्रति मेरे समर्पण ने मुझे राजनीति में खींचा और मैं यह दावे के साथ परन्तु पूर्ण विनम्रता से कह सकता हूँ कि जो लोग यह कहते हैं कि धर्म का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, वे धर्म का अर्थ नहीं समझते।
    प्रत्येक जीवित प्राणी से एकात्मकता का भाव बिना आत्मशुद्धि के असंभव है और बिना आत्मशुद्धि के अहिंसा के नियम का पालन एक दिवा स्वप्न रह जाएगाः ईश्वर की अनुभूति उसे ही हो सकती है, जो हृदय से शुद्ध हो। इसलिये आत्मशुद्धि का अर्थ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शुद्धता है। आत्मशुद्धि संक्रामक है।
    Which of the following is not true according to the passage?
    गद्यांश के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सत्य नहीं है?

    A) In order to realize Truth one must love all creatures. / सत्य की अनुभूति के लिये हमें प्रत्येक प्राणी से प्रेम करना चाहिये।

    B) Love is the basic aspiration of all humans. / प्रेम सभी मनुष्यों की मूल अभिलाषा होती है।

    C) A seeker of Truth seeks it in politics also. / सत्य की खोज वाला व्यक्ति उसे राजनीति में भी देखता है।

    D) None of the above. / उपरोक्त में से कोई नहीं।

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner