MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Directions (Q. Nos. 56-60): Read the following excerpt and answer questions asked at the end. The answer to the questions should be based on the excerpt.
    The true source of rights is duty. If we all discharge our duties, rights will not be far to seek. If leaving duties unperformed we run after rights, they will escape is like a
    will-o'-the-wisp'. The more we pursue them, the farther they fly.
    To me political power is not an end but one of the means of enabling people to better their condition in every department of life. Political power means capacity to regulate national life through national representatives. If national life becomes so perfect as to become self-regulated, no representation becomes necessary, there is then a state of enlightened anarchy. In such a state everyone is his own ruler. He rules himself in such a manner that he is never a hindrance to his neighbour. Thoreau states: "that government is best which governs the least".
    निर्देशः निम्नलिखित लेखांश को पढ़िये और उसके उपरांत दिये गये प्रश्नों (प्रश्न 56-60) के उत्तर दीजिये। इन प्रश्नों के उत्तर केवल लेखांश पर आधारित होने चाहिये।
    अधिकारों का सही स्रोत कर्तव्य भावना होती है। यदि हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, तो अधिकारों को प्राप्त करना कठिन नहीं होगा। यदि हम कर्तव्यों का निर्वहन किये बिना अधिकारों के पीछे भागते हैं, तो वे भी काफूर हो जाएँगे। हम जितना उनके पीछे भागेंगे, वे उतना ही दूर उड़ जाएंगे।
    मेरे लिये राजनीतिक शक्ति अपने आप में लक्ष्य नहीं है, बल्कि एक साधन है, जो लोगों के जीवन के प्रत्येक आयाम को बेहतर बनाता है। राजनीतिक शक्ति का आशय उस क्षमता से हैं, जो राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय जीवन का नियमन करती है। यदि राष्ट्रीय जीवन इतना श्रेष्ठ हो जाता है कि स्वनियमित रहे, तो प्रतिनिधित्व की आवश्यकता समाप्त हो जाती है और इस स्थिति में एक प्रबुद्ध अराजकता की अवस्था निर्मित हो जाती है। ऐसी अवस्था में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का शासक होता है। वह अपने आपको इस तरह शासित करता है कि अपने पड़ोसी के लिये कभी भी अवरोध न बने। थोरो का कथन है: “वह सरकार सबसे अच्छी है, जो सबसे कम शासन करती है।”
    With reference to the above excerpt, which of the following statements is correct?
    उपर्युक्त गद्यांश के संदर्थ में निम्नलिखित में कौन-सा सही है?
     

    A) Political power is about personal life. / राजनीतिक शक्ति व्यक्तिगत जीवन के बारे में हैं।

    B) Political power is about the general good of the people. / राजनीतिक शक्ति लोगों के सामान्य कल्याण के लिए है।

    C) Social conditions determine political power. / सामाजिक स्थितियाँ, राजनीतिक शक्ति का निर्धारण करती है।

    D) Political power is related to ends. / राजनीतिक शक्ति का संबंध साध्य से होता है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner