MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    You are an officer in a Rural District. You have the responsibility for Rural Development. You observe that your office and field staff is not working efficiently. What are you going to do? आप ग्रामीण जिले में एक अधिकारी हैं। आप के ऊपर जिले के ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी है। आपके संज्ञान में यह आता है कि आपके ऑफिस और क्षेत्र के कर्मचारी पूरी दक्षता से कार्य निष्पादन नहीं कर रहे हैं। ऐसी अवस्था में आप क्या करेंगे?

    A) Scold your office and field staff. / ऑफिस एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों को डाँटेंगे।

    B) You will motivate them and encourage them to work hard. / उनको अधिक श्रम करने के लिये अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित करेंगे।

    C) You will let things drift. / कुछ न करते हुए जो चल रहा है चलने देंगे।

    D) Give them material incentives. / उन्हें भौतिक प्रोत्साहन देंगे।

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner