MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Directions: Study the following information carefully and answer the questions (1-3) given below:
    All roads of a city are either perpendicular or parallel to one another. The roads are all straight. Roads A, B, C, D and E are parallel to one another. Roads G, H, I, J, K, L and M are !parallel to one another.
    (i)   Road A is 1 km East of road B.
    (ii)  Road B is 1/2 km West of road C.
    (iii) Road D is 1 km West of road E.
    (iv) Road G is 1.2 km South of road H.
    (v)   Road I is 1 km North of road J.
    (vi) Road K is 1/2 km North of road L.
    (vii) Road K is 1 km South of road M.
    निर्देश- निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिये गये प्रश्नों (1-3) के उत्तर दीजिएः
    एक शहर की सभी सड़कें या तो एक-दूसरे के लम्बवत् है या संमातर।
    सभी सड़के सीधी है। A, B, C, D तथा E सड़के एक दूसरे के समांतर हैं। G, H, I, J, K, L तथा M सड़के एक-दूसरे के समांतर हैं।
    (i) सड़क A सड़क B के पूर्व में 1 किमी. पर हैं।
    (ii) सड़क B, सड़क C के पश्चिम में 1/2 किमी पर है।
    (iii) सड़क D, सड़क E, के पश्चिम में 1 किमी. पर है।
    (iv) सड़क G, सड़क H, के 1/2 किमी. दक्षिण में है।
    (v) सड़क I, सड़क J के 1 किमी. उत्तर में हैं।
    (vi) सड़क K, सड़क L. के 1/2 किमी. उत्तर में है।
    (vii) सड़क K, सड़क M के 1 किमी. दक्षिण में है।
    If road E is between B and C, then distance A and D is:
    यदि सड़क E, B और C के मध्य है, तो A तथा D के मध्य की दूरी है:

    A) \[{\scriptstyle{}^{1}/{}_{2}}\,\,km\] /1/2 किमी.

    B) 1 km /1 किमी.

    C) 1.5 kms /1.5 किमी.

    D) 1.5 to 2 kms. /1.5 से 2 किमी.

    Correct Answer: D


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner