MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Directions: From questions number 15 to 18, there is a statement followed by two assumptions numbered I and
    II. After considering the statement and given assumptions you have to decide which assumption is implicit in the state- ment?
    निर्देश: नीचे दिये प्रश्न संख्या 15 से 18 तक, प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I और क्र. II दी गयी है। आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है?
    Statement: Many institutions have adopted online method of conducting their examinations.
    कथनः बहुत सी संस्थाओं ने परीक्षा की ऑन-लाइन पद्धति अपना ली है।
    Assumption I: It is possible that candidates from all parts of the country are adapt at computers.
    पूर्वधारणा I: हो सकता है देश के सभी भागों के उम्मीदवार कम्प्यूटर में पारंगत हो।
    Assumption II: The on-line method of examination helps to recruit more qualified people.
    पूर्वधारणा II: परीक्षा की ऑन-लाइन पद्धति से अधिक योग्य लोगों की भर्ती करने में मदद मिलती है।
     

    A) If only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।

    B) If only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

    C) If neither assumption I nor assumption II is implicit. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है

    D) lf both assumptions I and II are implicit. / दोनों ही पूर्वधारणाएँ I और II अंतर्निहित है।

    E) None of these

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner