MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Directions: From questions number 15 to 18, there is a statement followed by two assumptions numbered I and
    II. After considering the statement and given assumptions you have to decide which assumption is implicit in the state- ment?
    निर्देश: नीचे दिये प्रश्न संख्या 15 से 18 तक, प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाएँ क्र. I और क्र. II दी गयी है। आपको दिये गये कथन और उसके नीचे दी गयी पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है?   
    Statement: In orderto attract people the city transport corporation has introduced air conditioned buses on various routes for those who go to their work place in own vehicles. This will help in reducing traffic on roads.
    कथनः अपने वाहन से कार्यस्थल पर जाने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिये नगर परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों पर वातानुकूलित बसें शुरू की हैं। इससे सड़कों पर कम भीड़ होगी।
    Assumption I: Most of the people will prefer to go to their work places in their own vehicles.
    पूर्वधारणा I: अधिकांश लोग अब भी अपने वाहन से कार्यस्थल पर जाना पसंद करेंगे।
    Assumption II: Many people will now choose the options of these buses to travel to their work place.
    पूर्वधारणा II: अपने कार्यस्थल पर जाने के लिये बहुत से लोग अब इन बसों का विकल्प चुनेंगे।
     

    A) If only assumption I is implicit. / केवल पूर्वधारणा I अंतर्निहित है।

    B) If only assumption II is implicit. / केवल पूर्वधारणा II अंतर्निहित है।

    C) If neither assumption I nor assumption II is implicit. / न तो पूर्वधारणा I और न ही पूर्वधारणा II अंतर्निहित है

    D) lf both assumptions I and II are implicit. / दोनों ही पूर्वधारणाएँ I और II अंतर्निहित है।

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner