MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2013 Shift-II

  • question_answer
    Direction: Read the directions given below and answer the questions that follow:
    Direction: P, Q, R, S, T, U and V are seven persons who travel to office everyday in a particular train which stops
    at five stations - Rewa. Satna. Katni. Jabalpur and Itarsi respectively after it leaves the base station.
    (i)   Three among them get in the train at the base station.
    (ii)  S gets down at station next to the station at which U gets down.
    (iii) Q does not get down either with P or T.
    (iv) V alone gets in at Katni and gets down with R after passing one station.
    (v)  P travels only two consecutive stations and gets down at Itarsi.
    (vi) None of them gets in at Satna.
    (vii) R gets in with U but does not get in with either Q or S.
    (viii) T gets in with two others and gets down alone after S.
    (ix) Q and S work in the same office and they get down together at Katni.
    (x) None of them gets down at Rewa.
    निर्देश: - नीचे दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के पश्चात् दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजियेः
    निर्देशः सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V प्रतिदिन एक विशेष गाड़ी से अपने-अपने कार्यालय जाते हैं द्य यह गाड़ी क्रमशः पाँच स्टेशनों पर रुकती है - रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी गाड़ी इन स्टेशनों से पूर्व अपने मूल स्टेशन से चलती है।
    (i) तीन व्यक्ति गाड़ी में मूल स्टेशन से चढ़ते हैं।
    (ii) U जिस स्टेशन पर उतरता है, उसके अगले स्टेशन पर S उतरता है।
    (iii) Q न तो P और न ही T के साथ उतरता है।
    (iv) V अकेला कटनी में चढ़ता है और R के साथ एक स्टेशन गुजरने के बाद उतरता है।
    (v) P मात्र दो लगातार स्टेशनों की यात्रा करने के बाद इटारसी उतर जाता
    (vi) सतना में कोई भी नहीं चढ़ता।
    (vii) R, U के साथ तो चढ़ता है, परन्तु Q और S के साथ नहीं चढ़ता।
    (viii) T दो व्यक्तियों के साथ चढ़ता है, परन्तु अकेले उतरता है S के उतरने के बाद।
    (ix) Q और S एक ही कार्यालय में काम करते हैं और कटनी साथ उतरते है।
    (x) रीवा पर कोई भी नहीं उतरता।
    At which station do R and U get in?
    R और U किस स्टेशन पर चढ़ते हैं?
     

    A) Rewa/ रीवा

    B) Satna/ सतना

    C) Katni/ कटनी

    D) Data inadequate/ अपर्याप्त आँकड़े

    Correct Answer:


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner