MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary (C-SAT) Solved Papers 2012 Shift-II

  • question_answer
    You have been invited to attend interview for the post of Civil Supply Officer by Public Service Commission of your state. You reach the railway station but there is a long queue at the booking window. The train is about to leave. You board the train without ticket. Ticket checker enters your coach. Seeing him you decide to: आपको अपने राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य वितरण अधिकारी पद के साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया है। आप रेलवे स्टेशन पहुँचते हैं, पर टिकिट खिड़की पर लंबी कतार देखते हैं। ट्रेन रवाना होने को है। आप बिना टिकिट लिएगाड़ी में बैठ जाते हैं। अपने डिब्बे टिकिट-जाँचकर्ता को प्रविष्ट होते देख आप निश्चय करते हैंः

    A) hide yourself in the toilet. / शौचालय में छिपने का

    B) request the ticket checker to let you travel on urgency of attending the interview. / टिकिट-जाँचकर्ता से साक्षात्कार में सम्मिलित होने की आवश्यकता के आधार पर बिना टिकिट यात्रा करने देने के लिए निवेदन का

    C) produce yourself for necessary legal action. / अपने को कानूनी कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करने का

    D) begin to quarrel with the ticket checker. / टिकिट-जाँचकर्ता से झगड़ा प्रारंभ करने का

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner