Solved papers for MP State Exams General Studies MPPSC Preliminary Solved Papers 2003

done MPPSC Preliminary Solved Papers 2003 Total Questions - 75

  • question_answer1) डेसीबेल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है-

    A)
    खून में हीमोग्लोबिन

    B)
    पेषाब में शक्कर

    C)
    वातावरण में ध्वनि

    D)
    वायु में कण

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) तीन रंग मूल रंग हैं, ये हैं-

    A)
    नीला, पीला और लाल

    B)
    नीला, हरा और लाल

    C)
    पीला, हरा और लाल

    D)
    नीला, पीला और हरा

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) थर्मोस्टैट का प्रयोजन क्या है-

    A)
    तापमान को नापना

    B)
    तापमान को बढ़ाना

    C)
    तापमान को स्थिर रखना

    D)
    ताप को विद्युत में बदलना

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) मनुष्य में कौन-सा क्रामोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है?

    A)
    पुरुष का एक्स और स्त्री का एक्स

    B)
    पुरुष का एक्स और स्त्री का वाई

    C)
    पुरुष का वाई और स्त्री का एक्स

    D)
    पुरुष का वाई और स्त्री का वाई

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) निम्नलिखित में से कौन-सा अणु (एटम) का भाग नहीं है-

    A)
    इलेक्ट्रॉन

    B)
    प्रोटॉन

    C)
    न्यूट्रॉन

    D)
    फोटोन

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन-सा मूल-तत्व है-

    A)
    सिलिकॉन

    B)
    कार्बन

    C)
    सोडियम

    D)
    क्लोरीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) दक्षिण भारत के किस वंश के राजा ने रोम राज्य में एक दूत 26 ई. पू. में भेजा था-

    A)
    चोल

    B)
    चेर

    C)
    पाण्ड्या

    D)
    चालुक्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था-

    A)
    राणा साँगा

    B)
    इब्राहिम लोदी

    C)
    सिकंदर लोदी

    D)
    शेरशाह सूरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया-

    A)
    1210 ईसवी

    B)
    1398 ईसवी

    C)
    1492 ईसवी

    D)
    1526 ईसवी

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) शिवजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे-

    A)
    ग्वालियर

    B)
    आगरा

    C)
    दिल्ली

    D)
    कानपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था-

    A)
    औरंगजेब

    B)
    शाह आलम प्रथम

    C)
    बहादुर शाह जफर

    D)
    शाह आलम द्वितीय

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान चेरापूँजी कौन-से राज्य में स्थित है-

    A)
    असम

    B)
    मेघालय

    C)
    सिक्किम

    D)
    अरुणाचल प्रदेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से है-

    A)
    मार्च-अप्रैल

    B)
    जून-जुलाई

    C)
    सितम्बर-अक्टूबर

    D)
    नवम्बर-दिसम्बर

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) हीराकुड बाँध कौन-सी नदी पर बनाया गया है-

    A)
    शिवनाथ

    B)
    नर्मदा

    C)
    महानदी

    D)
    सोन

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के किस जिले में कोयला खनिज के रूप् में नहीं मिलता-

    A)
    बिलासपुर

    B)
    छिंदवाड़ा

    C)
    कोरिया

    D)
    रीवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) कौन-सा ग्रह सौर जगत का सबसे दूर का ग्रह है-

    A)
    नैप्च्यून (वरूण)

    B)
    प्लूटो (यम)

    C)
    कभी वरूण, कभी यम

    D)
    बृहस्पति

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) संसार का सबसे ऊँचा जल-प्रपात कौन-सा है-

    A)
    नियाग्रा

    B)
    साल्टो एंजल

    C)
    रिब्बन

    D)
    तुगेला

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था?

    A)
    पाँच करोड़ वर्ष पूर्व

    B)
    अट्ठारह करोड़ वर्ष पूर्व

    C)
    चालीस करोड़ वर्ष पूर्व

    D)
    अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है-

    A)
    भारत के महान्यायवादी को

    B)
    भारत के राष्ट्रपति को

    C)
    उपाध्यक्ष को

    D)
    भारत के मुख्य न्यायाधीश को

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देषिका में नहीं है-

    A)
    समाजवादी

    B)
    पंथ-निरपेक्ष

    C)
    प्रभुता-सम्पन्न

    D)
    लोक-कल्याण

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) राज्य की विधान सभा के सत्रावसान के आदेश किसके द्वारा दिये जाते हैं-

    A)
    राज्यपाल

    B)
    विधानसभा अध्यक्ष

    C)
    मुख्यमंत्री

    D)
    विधि मंत्री

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है-

    A)
    राष्ट्रपति

    B)
    राज्यपाल

    C)
    अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग

    D)
    अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) संविधान की अनुसूची 6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती हैः

    A)
    असम

    B)
    मेघालय

    C)
    त्रिपुरा

    D)
    मणिपुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है-

    A)
    उर्दू

    B)
    नेपाली

    C)
    कोंकणी

    D)
    भोजपुरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगर-पालिकाओं से सम्बद्ध 73 वें और 74 वें संषोधन जब हुए, उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे-

    A)
    स्व. इंदिरा गाँधी

    B)
    स्व. राजीव गाँधी

    C)
    स्व. पी. व्ही. नरसिंहाराव

    D)
    स्व. वी. पी. सिंह

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) भारत ने अंतिम बार ओलम्पिक में हॉकी का स्वर्ण पदक (मैडल) कहाँ जीता था-

    A)
    अटलांटा

    B)
    सिओल

    C)
    मॉस्को

    D)
    टोक्यो

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) निम्नलिखित में से कौन पोल वॉल्ट में अनेकों विश्व रिकार्ड बना चुका है-

    A)
    कार्ल लुईस

    B)
    सर्जीई बुबका

    C)
    माइकल जॉनसन

    D)
    सैयद एक्विता

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) निम्नलिखित में से कौन बैडमिंटन का खिलाड़ी नहीं है/था-

    A)
    नरेश कुमार

    B)
    नंदू नाटेकर

    C)
    सैयद मोदी

    D)
    दीपू घोष

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) गत फुटबॉल विश्व कप किस देश ने जीता था-

    A)
    फ़्रांस

    B)
    ब्राजील

    C)
    अर्जेन्टीना

    D)
    जर्मनी

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी-

    A)
    माधवराव सिंधिया

    B)
    बाजीराव सिंधिया

    C)
    महादजी सिंधिया

    D)
    जीवाजी राव सिंधिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौन-सा स्थान है-

    A)
    पहला

    B)
    दूसरा

    C)
    तीसरा

    D)
    चैथा

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) विभाजन के बाद मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएँ कितने राज्यों के साथ मिलती है-

    A)
    4

    B)
    5

    C)
    6

    D)
    7

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी संबंधित नहीं है-

    A)
    महेश्वर

    B)
    इन्दिरा सागर

    C)
    बरगी

    D)
    गाँधी सागर

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था-

    A)
    मालविकाग्निमित्र

    B)
    अभिज्ञान शाकुन्तलम्

    C)
    कुमार सम्भवम्

    D)
    जानकी हरणम्

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?

    A)
    61,000

    B)
    77,000

    C)
     82,000

    D)
    1,06,000

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) सन् 2001 की जनगणना के अनुसार मध्य-प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है-

    A)
    52.39

    B)
    59.22

    C)
    64.11

    D)
    65.38

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् कितने जिले हैं-

    A)
    45

    B)
    55

    C)
    61

    D)
    43

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा कौन-से परिवार के राजा थे-

    A)
    चंदेल

    B)
    रौहेल्ला

    C)
    गुप्त

    D)
    मौर्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है-

    A)
    होशंगाबाद

    B)
    हरदा

    C)
    बैतूल

    D)
    छिंदवाड़ा

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदे’k के मुख्यमंत्री कौन बने थे-

    A)
    दिग्विजय सिंह

    B)
    सुंदरलाल पटवा

    C)
    कैला’k जोशी

    D)
    अर्जुन सिंह

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) निम्नलिखित में से कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है-

    A)
    कटनी

    B)
    वर्धा

    C)
    इटारसी

    D)
    सीहोर

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) भिलाई इस्पात कारखानें में उत्पादन कब शुरू हुआ?

    A)
    1956

    B)
    1959

    C)
    1966

    D)
    1969

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) कम्प्यूटर की भाषा में एक मैगाबाईट में कितने बाईट होते हैं-

    A)
    1,00,000

    B)
    10,00,000

    C)
    10,24,000

    D)
    19,48,576

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) निम्नलिखित में से कौन-सा नाम सामान्यतः साड़ी के लिए प्रयोग नहीं होता-

    A)
    चंदेरी

    B)
    मुरादाबादी

    C)
    बनारसी

    D)
    काँजीवरम

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 1992 में अयोध्या घटना के पश्चात् कुछ प्रदेशों में विधान सभाएँ भंग कर दी गई थी। नीचे लिखे प्रदेशों मे से किसकी विधान सभा भंग नहीं की गई थी-

    A)
    उत्तर प्रदेश

    B)
    मध्य प्रदेश

    C)
    हिमाचल प्रदेश

    D)
    बिहार

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) जार्ज बुश ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसको पराजित किया था-

    A)
    बिल क्लिंटन

    B)
    जॉन केरी

    C)
    कौलिन पावेल

    D)
    डिक चेयने

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) तस्लीमा नसरीन के विवादास्पद उपन्यास का नाम क्या है?

    A)
    तमस

    B)
    वॉटर

    C)
    लज्जा

    D)
    फायर

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला किस देष की थी-

    A)
    रूस

    B)
    संयुक्त राज्य अमेरिका

    C)
    चीन

    D)
     फ्रांस

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) झुमरी तलैया (रेडियो पर गीतों की फरमाईश के लिए प्रसिद्ध) कौन-से राज्य में स्थित है-

    A)
    बिहार

    B)
    झारखंड

    C)
    उड़ीसा

    D)
    पश्चिम बंगाल

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया-

    A)
    तमिलनाडु

    B)
    पष्चिम बंगाल

    C)
    केरल

    D)
    आँध्र प्रदेश

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) ‘गीता रहस्य’नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया है-

    A)
    महात्मा गाँधी

    B)
    बाल गंगाधर तिलक

    C)
    विनोबा भावे

    D)
    गोपाल कृष्ण गोखले

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर रेलवे मंडल कार्यालय स्थित है-

    A)
    कटनी

    B)
    ग्वालियर

    C)
    बिलासपुर

    D)
    इंदौर

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) एल्यूमीनियम बनाने के लिए कौन-से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है-

    A)
    हेमेटाइट

    B)
    लिग्नाइट

    C)
    बऑक्सइड

    D)
    मैग्नेटाइट

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) कार्ल -मार्क्स मूलतः किस देश के रहने वाले थे?

    A)
    जर्मनी

    B)
    फ्रांस

    C)
    इंग्लैंड

    D)
    रूस

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) पाकिस्तान की जनसंख्या (1990 की जनगणना के अनुसार) लगभग कितनी है-

    A)
    5 करोड़

    B)
    11 करोड़

    C)
    21 करोड़

    D)
    31 करोड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) विश्व की प्रथम महिला प्रधान मंत्री कौन थी-

    A)
    इंदिरा गाँधी

    B)
    गोल्डा मीर

    C)
    श्रीमाओ भंडारनायके

    D)
    मारग्रेट थैचर

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे-

    A)
    विचित्रवीर्य

    B)
    शांतनु

    C)
    चित्रांगद

    D)
    देवदत्त

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) मेगावती सुकर्णों किस देश की उपराष्ट्रपति थी?

    A)
    मलेषिया

    B)
    क्रोशिया

    C)
    इंडोनेषिया

    D)
    मारीशस

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) फाउण्टेन पेन के आविष्कारक कौन थे-

    A)
    वाटरमैन

    B)
    पारकर

    C)
    चैलपार्क

    D)
    शैफर

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) उपन्यास ‘डेविउ कॉपरफील्ड’के रचयिता कौन थे?

    A)
    थॉमस हार्डी

    B)
    चार्ल्स लैम्ब

    C)
    चार्ल्स डिकिन्स

    D)
    थॉमस  मान

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) सुब्रह्मण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?

    A)
    तेलुगू

    B)
    तमिल

    C)
    कन्नड

    D)
    मलयालम

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) सबसे अधिक चाय का निर्यात कौन-सा देश’ करता है-

    A)
    श्रीलंका

    B)
    चीन

    C)
    कीनिया

    D)
    भारत

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) दलाई लामा का वर्तमान निवास कहाँ पर है-

    A)
    कालिमपोंग

    B)
    ल्हासा

    C)
    धर्मशाला

    D)
    तामेंग

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) हिन्दी के पश्चात् कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है-

    A)
    बंगाली

    B)
    तेलुगू

    C)
    तमिल

    D)
    मराठी

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) इराक ने किस देश को अपने साथ मिलाने का प्रयास किया था जिसके फलस्वरूप् उसके विरुद्ध 1991 में कार्यवाही की गई-

    A)
    कुवैत

    B)
    कतर

    C)
    दोहा

    D)
    अबुधाबी

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) टेलीफोन संबंधी शासकीय सेवा को वर्ष 2000 में निगम में परिवर्तित किया गया है, इस निगम का नाम क्या है-

    A)
    वी. एस. एन. एल

    B)
    बी. एस. एन. एल.

    C)
    एम. टी. एन. एल.

    D)
    आई. टी. एन. एल.

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) राम ने श्याम को एक मशीन 20 प्रतिषत लाभ पर बेची। श्याम ने वही मशीन 25 प्रतिषत लाभ पर बलराम को बेच दी। यदि बलराम ने इसके लिए 1,500 रुपये दिये, तो राम का क्रय मूल्य कितना था-

    A)
    1,800 रु.

    B)
    1,600 रु.

    C)
    1,200 रु.

    D)
    1,000 रु.

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 200 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पार करती है। प्लेटफार्म को पार करने में इसे कितना समय लगेगा?

    A)
    40 सेकण्ड

    B)
    30 सेकण्ड

    C)
    18 सेकण्ड

    D)
    12 सेकण्ड

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) एक समकोण त्रिभुज की तीन भुजाएँ 5 सेंटीमीटर, 10 सेंटीमीटर तथा 11.2 सेंटीमीटर ‘लगभग’ है। इसके दो सबसे बड़े कोणों का योग कितना होगा-

    A)
    120 डिग्री

    B)
    135 डिग्री

    C)
    150 डिग्री

    D)
    165 डिग्री

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) एक कक्षा में दो-तिहाई लड़के तथा एक तिहाई लड़कियाँ हैं। लड़कों का औसत कद 150 सेंटीमीटर है और लड़कियाँ का औसत कद 147 सेंटीमीटर है। कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं का औसत कद कितना होगा-

    A)
    150 सेमी.

    B)
    148 सेमी1.

    C)
    147 सेमी1.        

    D)
    जानकारी अधूरी है

    View Answer play_arrow
  • question_answer71) संख्याएँ ‘क’ और ‘ख’का अनुपात 6:5 है। संख्याएँ ‘क और ‘ग’का अनुपात 5:4 है, तो संख्याएँ ‘ख’ और ‘ग’का अनुपात कितना होगा-

    A)
    6:4

    B)
    25:24

    C)
    55:45

    D)
    30:20

    View Answer play_arrow
  • question_answer72) एक आयत की लम्बाई 20 प्रतिशत बढ़ाई गई तथा चैड़ाई 20 प्रतिशत घटाई गई। आयत का क्षेत्रफलः

    A)
    8 प्रतिशत कम हो जायेगा

    B)
    4 प्रतिशत कम हो जायेगा

    C)
    4 प्रतिशत बढ़ जायेगा

    D)
    पूर्ववत् ही रहेगा

    View Answer play_arrow
  • question_answer73) दूध के विक्रय मूल्य में 60 प्रतिशत दूध का क्रय मूल्य तथा शेष लाभंाष है। यदि दूध का क्रय मूल्य 20 प्रतिशत बढ़ जाये तो लाभांष में कितने प्रतिशत कमी की जाये कि दूध का विक्रय मूल्य वही रहे-

    A)
    20 प्रतिशत

    B)
    25 प्रतिशत

    C)
    30 प्रतिशत

    D)
    40 प्रतिशत

    View Answer play_arrow
  • question_answer74) निम्न श्रेणी में अगला अंक क्या होगा- 3, 8, 15, 24………

    A)
    35

    B)
    36

    C)
    37

    D)
    38

    View Answer play_arrow
  • question_answer75) मध्य प्रदेs’k के कौन-से जिलें में अफीम की खेती की जाती है-

    A)
    मन्दसौर

    B)
    शिवपुरी

    C)
    सागर

    D)
    बिलासपुर

    View Answer play_arrow

Study Package

MPPSC Pre Solved Papers GK 2003 Pune
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner