Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 2 PM

done MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 2 PM Total Questions - 70

  • question_answer1) ‘‘"आप शनिवार के दिन चले जाएं।"’’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?

    A)
    आपने शनिवार को चले जाएं

    B)
    आप शनिवार चलें जाएं।

    C)
    आप शनिवार को चले जाएं।

    D)
    आप शनिवार को चले आए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 
    ‘'वृक्ष हों भले खड़े,
    हों घने हों बड़े,
    एक पत्र छाँह भी,
    माँग मत, माँग मत, माँग मत,
    अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।’'
    इस कविता के रचियता कौन हैं?
     

    A)
    हजारी प्रसाद

    B)
    सूर्यकांत त्रिपाठी

    C)
    हरिवंश राय बच्चन

    D)
    महादेवी वर्मा

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) ‘'आप भोजन किया?’" इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?

    A)
    आपने भोजन किया?

    B)
    आपने भोजन को किया?

    C)
    भोजन आपने किया?

    D)
    आप भोजन किए?

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) किसी विचार को, भाव को अपनी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान से ..... पल्लवन हैं।

    A)
    पल्लवित किया जाना ही

    B)
    कल्पित किया जाना ही

    C)
    वर्कित किया जाना ही

    D)
    पुष्पित किया जाना ही

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) 
    छंद का नाम बताओ:
    प्रेम नेम हित चतुरई , जे न बिचारत नेकु मन
    सपनेहुँ न विलम्बियै, छिन तिग हिग आनंद घन
     

    A)
    छप्पय

    B)
    रोला

    C)
    उल्लाला

    D)
    हरि गीतिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    छंद का नाम बताओ:
    नीलाम्बर परिधान, हरित पट पर सुंदर है,
    सूर्य-चंद्र युग-मुकुट, मेखला रत्नाकर है।
    नदियाँ प्रेम-प्रवाह, फूल तारा-मंडल हैं,
    बंदीजन खगवृंद, शेष-फन सिंहासन है।

    A)
    छप्पय

    B)
    रोला

    C)
    गीतिका

    D)
    हरि गीतिका

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) कक्ष का अर्थ है:

    A)
    कमरा, काँच

    B)
    कमरा, किनारा

    C)
    कमरा, तांबा

    D)
    कमरा, काँख

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 'दिन और दीन' का क्या अर्थ है?

    A)
    दिवस और गिरीब

    B)
    दिवस और गरीब

    C)
    दीवस और गरीब

    D)
    दिस और गरीब

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) ‘'यथाविधि’' में कौनसा समास है?

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    अव्ययीभाव समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरुष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) 
    मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो:
    ‘'जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’'
     

    A)
    लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।

    B)
    लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।

    C)
    लोकप्रिय कवि को सम्मानित सभी के द्वारा करते हैं।

    D)
    लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) '‘जीवन-मरण'’ किस युग्म का शब्द हैं?

    A)
    विपरीतार्थक

    B)
    निरर्थक-निरर्थक

    C)
    सार्थक-निरर्थक

    D)
    पर्याय युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) जिसमें छंद नपे-तुले और परिभाषित नियमों के अनुसार हों, उसे क्या कहते हैं?

    A)
    खंड काव्य

    B)
    पद्य काव्य

    C)
    महा काव्य

    D)
    गद्य काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) '‘रथचालक’' का सामासिक विग्रह क्या होगा?

    A)
    चलने वाला रथ

    B)
    रथ को चलने वाला

    C)
    रथ को चलाने वाला

    D)
    रथ जो चलता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) शुद्ध वाक्य लिखो "‘‘उसे दो रोटी दे दो।’’"

    A)
    उसे दो रोटियाँ दे दो।

    B)
    उसे रोटियाँ दे दो।

    C)
    उसे रोटियाँ दो दो।

    D)
    उसे दो रोटियाँ दे दो।

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों:।
    '‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’'
     

    A)
    हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?

    B)
    जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।

    C)
    जब मै हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।

    D)
    मै हरसिंगार की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) ‘'अउचड़'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    जोरदार

    B)
    कमजोर

    C)
    बहुत सस्ता

    D)
    बहुत धीमा

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) ‘अउतै रहिगें’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    दूसरी जगह रहेंगे

    B)
    आते ही रहे

    C)
    जाते रहेंगे

    D)
    जाते रहे

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    निम्नांकित पंक्तियों में कौनसा रस है?
    सुनत लखन के बचन कठोरा ।
    परसु सुधरी धरेउ कर घोरा ।।
    अब जनि देउ दोष मोहि लोगू ।
    कटुवादी बालक वध जोगू ।।

    A)
    रौद्र रस

    B)
    वीभत्स रस

    C)
    वीर रस

    D)
    क्रोध रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) 
    रस का नाम बताएं:
    "‘मनिमय कनक नंद के आँगन बिम्ब पकरिबे धावत’"
     

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    हास्य रस

    C)
    शृंगार रस

    D)
    करुण रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) पारिभाषिक शब्द वे हैं

    A)
    जो प्रत्येक क्षेत्र में अर्थ को प्रकट करते हैं।

    B)
    जिनकी परिभाषा या व्याख्या नहीं की जा सकती हो।

    C)
    जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट करते हैं।

    D)
    जो किसी क्षेत्र विशेष में एक निश्चित और परिसीमित अर्थ को प्रकट नहीं करते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) '‘कपट' और 'कपाट'’ का क्या अर्थ है?

    A)
    धोखा और दरवाजा

    B)
    धोका और दरवाजा

    C)
    धोखा और दरवाजा

    D)
    धोखा और दराजा

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) '‘किताब’' का पर्यायवाची है:

    A)
    पोथी

    B)
    पाथी

    C)
    पथी

    D)
    पाठी

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) '‘कोमल'’ का पर्यायवाची है:

    A)
    मद

    B)
    मदु  

    C)
    मृदु

    D)
    मृद

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) '‘उन'’ उपसर्ग से बना शब्द है:

    A)
    उननिस

    B)
    उननीस

    C)
    उन्नीस

    D)
    उनीस

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘श्वेत' और ‘'स्वेद'’ का अर्थ है:

    A)
    स्वक्ष और पसीना

    B)
    सफेद और पसीना

    C)
    सफेद और रक्त

    D)
    चाँदनी और सफेद

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) सही कथन बताएं:

    A)
    'पारिभाषिक शब्द सिर्फ लक्ष्यार्थ में ही ग्रहण किए जाते हैं।’

    B)
    'पारिभाषिक शब्द लक्ष्यार्थ और व्यंग्यार्थ में ही ग्रहण किए जाते हैं

    C)
    '‘पारिभाषिक शब्द सिर्फ अभिधार्थ में ही ग्रहण किए जाते हैं।’'

    D)
    ‘'पारिभाषिक शब्द सिर्फ व्यंग्यार्थ में ही ग्रहण किए जाते हैं।’'

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) शृंगार रस के दो प्रकार होते हैं:

    A)
    अनुभाव रस, वियोग रस

    B)
    संयोग रस, वियोग रस

    C)
    संयोग रस, विभाव रस

    D)
    शृंगार रस, वृन्गार रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) 
    सही मुहावरा बताएं:
    कभी दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि सबके .......... हैं।
     

    A)
    दिन फिरते

    B)
    दिन फटकते

    C)
    दिन ठिठुरते

    D)
    दिन ठहरते

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 
    काव्यांश में निहित अलंकार बताओ:
    देख लो साकेत नगरी है यही, स्वर्ग से मिलने गगन को जा रही।

    A)
    अतिश्योक्ति अलंकार

    B)
    श्लेष अलंकार

    C)
    रूपक अलंकार

    D)
    अन्योक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) 
    काव्यांश में निहित अलंकार बताओ:
    स्वारथ सुकृत न स्त्रम वृथा, देखि बिहांगु बिचारि,
    बाज पराये पानि परि, तू पंछीनु न मारि।

    A)
    श्लेष अलंकार

    B)
    रूपक अलंकार

    C)
    अन्योक्ति अलंकार

    D)
    उपमा अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) पल्लवन प्राय: प्रसिद्ध ........... काव्य पंक्ति आदि का किया जाता है। -

    A)
    सूत्र, मुहावरे, परावोक्ति,

    B)
    सूत्र, मुहावरे, लोकोक्ति

    C)
    सूत्र, मुहावरे, लोकोक्ति,

    D)
    सूत, मुहावरे, लोकोक्ति

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) आँच का अर्थ है:

    A)
    आग, लपट, बीमारी

    B)
    गर्म, लंपट, हानि –

    C)
    गर्मी, लपट, हानि

    D)
    गर्मी, आँचल, हानि

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) ‘'सुगृहिणी’' कहाँ से प्रकाशित हुई थी?

    A)
    रतलाम

    B)
    शिवपुरी

    C)
    जबलपुर

    D)
    शहडोल

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) ‘'चौराहा'’ का सामासिक विग्रह क्या होगा?

    A)
    चार राहों का हार

    B)
    चार राहों का समाचार

    C)
    चार राहों का समाहार

    D)
    चार राह

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) '‘चाल-चलन'’ किस युग्म का शब्द हैं?

    A)
    विपरीतार्थक

    B)
    निरर्थक-निरर्थक

    C)
    सार्थक-निरर्थक

    D)
    पर्याय युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) 
    संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए:
    "‘‘उसने कहा और मैं मान गया।’’"
     

    A)
    उसके कहने से मैं मानू।

    B)
    उसके कहने से मैं मान गया।

    C)
    मै मान गया उसके कहने से।

    D)
    जैसे ही उसने कहा वैसे ही मैं मान गया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) 
    यह किसका कथन है:
    '‘कविता से मनुष्य-भाव की रक्षा होती है।’'
     

    A)
    प्रताप नारायण मिश्र

    B)
    हजारी प्रसाद द्विवेदी

    C)
    महादेवी वर्मा

    D)
    आचार्य रामचंद्र शुक्ल

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 
    इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए:
    "‘‘जिसे गिना न जा सके’’"
     

    A)
    अगिनत

    B)
    अनगीनत

    C)
    अन्गीनत

    D)
    अनगिनत

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) 
    इस वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए:
    ‘‘"जिसे वाणी व्यक्त न कर सके’’"
     

    A)
    अनिवचनीय

    B)
    अरनीचनीय

    C)
    अर्निवाचनीय

    D)
    अनिर्वचनीय

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए ‘‘"वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।’’"

    A)
    वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।

    B)
    पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।

    C)
    जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।

    D)
    पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) ‘'गौण’' का विलोम शब्द है

    A)
    गुड़

    B)
    निर्गौण

    C)
    निगुण

    D)
    मुख्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) '‘गम्य'’ का विलोम शब्द है

    A)
    ठण्डा

    B)
    अगम्य

    C)
    निर्गम्य

    D)
    निर्गम

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) सही विकल्प चुनें:  काव्य रूपों में दृश्य काव्य है  

    A)
    खंड काव्य

    B)
    कविता

    C)
    महाकाव्य

    D)
    नाटक

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) सही विकल्प चुनें ............................ भाषा अस्थायीं होती है।  

    A)
    लिखित

    B)
    हिंदी

    C)
    मौखिक

    D)
    सांकेतिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) सही विकल्प बताइये - ‘विशिष्ट विषय, जैसे विज्ञान, कला आदि की तकनीकी अभिव्यक्ति के लिए निश्चित अथवा विशिष्ट अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्द ...................।’

    A)
    यौगिक शब्द कहलाते हैं

    B)
    पारिभाषिक शब्द कहलाते हैं ।

    C)
    योग रूढ़ शब्द कहलाते हैं

    D)
    रूढ़ शब्द कहलाते हैं

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) सही विकल्प चुनिए: महाकाव्य और खण्ड काव्य में समान लक्षण है

    A)
    भाषा शैली उपास्थपन।  

    B)
    कथोपकथन उपस्थापन।

    C)
    उद्देश्य उपास्थापना।

    D)
    कथानक उपास्थापन

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) सही विकल्प चुनिए: आंगिक भाषा ........... के अंतर्गत आती है।

    A)
    अशाब्दिक भाषा

    B)
    अशताब्दिक

    C)
    शाब्दिक भाषा

    D)
    अशाब्दिक भाषा

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) सही विकल्प बताओ: सूरदास को किस रस का सम्राट कहा गया है?

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    श्रृंगार रस

    C)
    शांत रस

    D)
    भक्ति रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    सही विकल्प से वाक्य की पूर्ति करो:
    सक्षेपण मे भाव-सुरक्षा तथा का ध्यान रखना चाहिए।

    A)
    वैचारिक-अशुद्धता

    B)
    वैचारिक-शुद्धता

    C)
    वैचारिक-सशुद्धता

    D)
    पौराणिक-शुद्धता

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    सही विकल्प से वाक्य की पूर्ति करो:
    संक्षेपण में विषय की ..............को बनाये रखना चाहिए।

    A)
    सम्बद्धता एवं पूर्णता

    B)
    सुसम्पन्नता एवं पूर्णता

    C)
    सुसम्बद्धता एवं पूर्णता

    D)
    सुसम्बद्धता एवं अपूर्णता

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    सही विकल्प बताएं:
    संसार की असारता के कारण उत्पन्न हए वैराग्य से ............ की उत्पत्ति होती है।

    A)
    वात्सल्य रस

    B)
    शांत रस

    C)
    भक्ति रस

    D)
    हास्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    सही विकल्प बताएं:
    '‘अपने सैनिकों की विजय का समाचार सुनकर भारतवासियों ने ........................ ।’'

    A)
    हवन करवाया

    B)
    घर में अगरबत्ती जलाई 

    C)
    तेल के दिये जलाए

    D)
    घी के दिए जलाए

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    सही विकल्प बताएं:
    रजनी को चाहे कितना भी समझाओ उसके ................. है।

    A)
    कान में तेल नहीं डालती

    B)
    कान पर जूं नहीं बैठती  

    C)
    कान पर जूं नहीं रेंगती

    D)
    नाक पर जूं नहीं बैठती

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) '‘ओटना'’ और '‘औटना’' का अर्थ है 

    A)
    तरफ और तथा

    B)
    सोना और सुलाना

    C)
    बिनौले अलग करना और खौलाना

    D)
    तरफ और लौटना

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) '‘मीडिया नवचिंतन’' कहाँ से प्रकाशित हुई ?

    A)
    भोपाल

    B)
    शिवपुरी

    C)
    नागौद

    D)
    शहडोल

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) 
    मुहावरे का अर्थ बताइए ।
    '‘घर में नहीं दो दाने, बुढिया चली भुनाने।’'
     

    A)
    गर्व होना   

    B)
    व्यर्थ का दिखावा करना।

    C)
    हर तरह से सम्पन्न होना।

    D)
    घमंड करना।

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) मुहावरे का अर्थ बताइये " ‘‘खोपड़ी गंजी करना।’’"

    A)
    बहुत धमकाना

    B)
    बहुत मारना

    C)
    बहुत गुस्साना

    D)
    बहुत डांटना

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) '‘तुलसीकृत’' में कौनसा समास है?

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    द्वंद्व समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरूष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 
    रिक्त स्थान की पूर्ति करें:
    विभाषा में ..................... मिल सकती हैं।

    A)
    क्षेत्रीय रचनाएँ

    B)
    साहित्यिक रचनाएँ

    C)
    आंचलिक रचनाएँ

    D)
    सामाजिक रचनाएँ

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) जिसमें किसी कथा का वर्णन गद्य में किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?

    A)
    खंड काव्य

    B)
    पद्य काव्य

    C)
    महाकाव्य

    D)
    गद्य काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    छोड़ो मत अपनी आन, सीस कट जाए,
    मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाए।
    दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है,
    मरता है जो, एक ही बार मरता है।
    तुम स्वयं मरण के मुख पर, चरण धरो रे,
    जीना है तो मरने से नहीं डरो रे।
    प्रश्न- इस काव्यांश का शीर्षक लिखिए।

    A)
    आत्मसम्मान

    B)
    घमंड

    C)
    जीवन

    D)
    मृत्यु

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    छोड़ो मत अपनी आन, सीस कट जाए,
    मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाए।
    दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है,
    मरता है जो, एक ही बार मरता है।
    तुम स्वयं मरण के मुख पर, चरण धरो रे,
    जीना है तो मरने से नहीं डरो रे।
    प्रश्न- मृत्यु के विषय में कवि का क्या विचार है?

    A)
    कवि का मत है कि मृत्यु एक ही बार आती है और उससे डरना नहीं चाहिए।

    B)
    कवि का मत है कि मृत्यु एक ही बार आती है और उससे डरना चाहिए।

    C)
    कवि का मत है कि मृत्यु बार-बार आती है और उससे डरना ही चाहिए।

    D)
    कवि का मत है कि मृत्यु बार-बार आती है और उसे डराना नहीं चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    छोड़ो मत अपनी आन, सीस कट जाए,
    मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाए।
    दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है,
    मरता है जो, एक ही बार मरता है।
    तुम स्वयं मरण के मुख पर, चरण धरो रे,
    जीना है तो मरने से नहीं डरो रे।
    प्रश्न- इन पंक्तियों का भाव लिखें?

    A)
    मनुष्य को आत्मसम्मान को खोकर नहीं जीना चाहिये, क्योंकि मृत्यु बार-बार आती है, उससे भयभीत होना चाहिए। अगर मनुष्य को जीना है तो मृत्यु को पराजित करके जीना चाहिए।

    B)
    मनुष्य को अपने आत्मसम्मान को खोकर जीना चाहये, क्योंकि मृत्यु सिर्फ एक बार आती है, उससे भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर मनुष्य को मरना है तो जीवन का पराजित करके मरना चाहिए।

    C)
    मनुष्य को कभी अपने आत्मसम्मान को खोकर नहीं जीना चाहिये, क्योंकि मृत्यु सिर्फ एक बार आती है, उससे भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर मनुष्य को जीना है तो मृत्यु को पराजित करके जीना चाहिए।

    D)
    मनुष्य को कभी अपने आत्मसम्मान को खोकर जीना चाहिये, क्योंकि मृत्यु सिर्फ एक बार आती है, उससे भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर मनुष्य को मरना है तो मृत्यु को पराजित करके जीना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    छोड़ो मत अपनी आन, सीस कट जाए,
    मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाए।
    दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है,
    मरता है जो, एक ही बार मरता है।
    तुम स्वयं मरण के मुख पर, चरण धरो रे,
    जीना है तो मरने से नहीं डरो रे।
    प्रश्न- ‘मरण के मुख पर चरण धरो’ से कवि का क्या तात्पर्य है?

    A)
    कवि का तात्पर्य है कि वह मौत से डरे क्योंकि मौत से सभी डरते

    B)
    मरण के मुख पर चरण धरो से कवि का तात्पर्य है कि वह मौत से ना डरे अपितु मौत को अपने वश में करें।

    C)
    मरण के मुख पर चरण धरो से कवि का तात्पर्य है कि वह मौत से डरे किंतु जीवन को अपने वश में करे।

    D)
    कवि कहना चाहता है कि वो अत्यंत कायर है उन्हें मृत्यु का भय

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    एक दिन डेडालस खेतों से गुजर रहा था। उसने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे। उसने उन पंखों को चुनकर एकत्र किया। एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया। उसने पंखों को एक के ऊपर सजाकर रखा । फिर उसने उन्हें मोम से चिपकाया । इस प्रकार उसने पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें आपनी बाँहों में लगा लिया। डेडालस प्रतिदिन इसी तरह पंखों को धारण करता था। वह प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।
    प्रश्न- पंखों को डेडालस ने किससे चिपकाया?

    A)
    पंखो को डेडालस ने मोम से चिपकाया।

    B)
    पंखों को डेडालस ने गोंद से चिपकाया।

    C)
    पंखों को डेडालस ने चीनी से चिपकाया।

    D)
    पंखों को डेडालस ने चावल से चिपकाया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    एक दिन डेडालस खेतों से गुजर रहा था। उसने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे। उसने उन पंखों को चुनकर एकत्र किया। एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया। उसने पंखों को एक के ऊपर सजाकर रखा । फिर उसने उन्हें मोम से चिपकाया। इस प्रकार उसने पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें आपनी बाँहों में लगा लिया। डेडालस प्रतिदिन इसी तरह पंखों को धारण करता था। वह प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।
    प्रश्न- डेडालस ने पंखों का क्या किया?

    A)
    डेडालस ने पंखों का जोड़ा खरीदा और उन्हें अपनी बाँहों में लगा लिया।

    B)
    डेडालस ने पंखों का जोड़ा बनाया और उन्हें अपनी कमर में लगा लिया।

    C)
    डेडालस ने पंखों का जोड़ा बनाया और उन्हें अपनी बाँहों में लगा लिया।

    D)
    डेडालस ने पंखों का जोड़ा बनाया और उन्हें अपनी पीठ में लगा लिया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    एक दिन डेडालस खेतों से गुजर रहा था। उसने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे। उसने उन पंखों को चुनकर एकत्र किया। एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया। उसने पंखों को एक के ऊपर सजाकर रखा। फिर उसने उन्हें मोम से चिपकाया। इस प्रकार उसने पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें आपनी बाँहों में लगा लिया। डेडालस प्रतिदिन इसी तरह पंखों को धारण करता था। वह प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।
    प्रश्न- डेडालस प्रतिदिन क्या करता था?

    A)
    डेडालस प्रतिदिन शुतुरमुर्ग की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।

    B)
    डेडालस प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।

    C)
    डेडालस प्रतिदिन चील की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।

    D)
    डेडालस प्रतिदिन कौवे की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    एक दिन डेडालस खेतों से गुजर रहा था। उसने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे। उसने उन पंखों को चुनकर एकत्र किया। एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया। उसने पंखों को एक के ऊपर सजाकर रखा द्य फिर उसने उन्हें मोम से चिपकाया । इस प्रकार उसने पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें आपनी बाँहों में लगा लिया। डैडालस प्रतिदिन इसी तरह पंखों को धारण करता था। वह प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।
    प्रश्न- एकत्रित पंखों का डेडालस ने क्या किया?

    A)
    एकत्रित पंखों को वह पड़ोसी के घर ले आया।

    B)
    एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया।

    C)
    एकत्रित पंखों को वह बाजार ले आया।

    D)
    एकत्रित पंखों को वह दरजी के पास ले आया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    एक दिन डेडालस खेतों से गुजर रहा था। उसने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे। उसने उन पंखों को चुनकर एकत्र किया। एकत्रित पंखों को वह अपने घर ले आया। उसने पंखों को एक के ऊपर सजाकर रखा। फिर उसने उन्हें मोम से चिपकाया। इस प्रकार उसने पंखों का एक जोड़ा बनाया और उन्हें आपनी बाँहों में लगा लिया। डेडालस प्रतिदिन इसी तरह पंखों को धारण करता था। वह प्रतिदिन पक्षियों की तरह पंख पसारकर उड़ने का अभ्यास करता था।
    प्रश्न- डेडालस ने रास्ते में क्या देखा?

    A)
    डेडालस ने रास्ते में कौए के गिरे हुए पंख देखे।

    B)
    डेडालस ने रास्ते में पक्षियों के गिरे हुए पंख देखे।

    C)
    डेडालस ने रास्ते में पेड़ों पर गिरे हुए पंख देखे।

    D)
    डेडालस ने रास्तु में शुतुरमुर्ग के गिरे हुए पंख देखे।

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    छोड़ो मत अपनी आन, सीस कट जाए,
    मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाए।
    दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है,
    मरता है जो, एक ही बार मरता है।
    तुम स्वयं मरण के मुख पर, चरण धरो रे,
    जीना है तो मरने से नहीं डरो रे।
    प्रश्न- कवि क्या प्रेरणा दे रहा है?

    A)
    कवि ने मनुष्य को घमण्ड के साथ जीने की प्रेरणा दी है।

    B)
    कवि ने मनुष्य को आत्मसम्मान के साथ जीने की प्रेरणा दी है।

    C)
    कवि ने मनुष्य को आत्मसम्मान के साथ जीने की प्रेरणा दी है।

    D)
    कवि ने मनुष्य का आत्मसम्मान के साथ जाने की प्रेरणा दी है।

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 28-Oct-2017, 2 PM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner