Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 26-Oct-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 26-Oct-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) ‘'नौ बजने को दस मिनट है।’' इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

    A)
    नौ बजकर दस मिनट है ।

    B)
    नौ बजने में दस मिनटें है ।

    C)
    नौ बजने में दस मिनट है ।

    D)
    नौ बजने पर दस मिनट हैं ।

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) कपिश और कपीश का अर्थ है:

    A)
    केकड़ा और कूड़ा

    B)
    बंदर और बेल

    C)
    गर्मी और बंदर

    D)
    मटमैला और बंदर

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) ‘'पेड़ों पर मैना बैठी है।'’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?

    A)
    पेड़ पर मैना बैठी है।

    B)
    पेड़ों पर मैना बैठे है।

    C)
    पेड़ों पर मैनों बैठी है।

    D)
    पेड़ों पर मैना बैठी है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) 
    छंद का नाम बताएँ:
    'कोऊ  पापहि पँचत्व, प्राप्त सुनि जगमन धावत।
    बनि-बनि बावन बीर, बढ़त चौचंद मचावत।।
    पैतकि ताकी लोथ, त्रिपथगा के तट लावत।
    नौ द्वै ग्यारह होत, तीन पाँचहिं बिसरावत।"
     

    A)
    रोला छंद

    B)
    हरि गीतिका छंद

    C)
    उल्लाला छंद

    D)
    गीतिका छंद 

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) '‘देशनिकाला’' का सामासिक विग्रह होगा:

    A)
    देश का निकला

    B)
    देश में निकला

    C)
    देश में निकाला           

    D)
    देश से निकाला

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) 
    संक्षिप्तीकरण करते समय:
    संक्षिप्तता एवं ________ को बनाए रखना भी अत्यंत आवश्यक होता है।

    A)
    प्रवाहात्मकता

    B)
    प्रभावात्मकता

    C)
    सत्यात्मकता

    D)
    गत्यात्मकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) राष्ट्रभाषा किसका प्रतिनिधित्व करती है?

    A)
    राष्ट्रभाषा केवल राज्य का प्रतिनिधित्व करती है।

    B)
    राष्ट्रभाषा संपूर्ण मानव का प्रतिनिधित्व करती है।

    C)
    राष्ट्रभाषा संपूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है।

    D)
    राष्ट्रभाषा संपूर्ण राष्ट्र का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) 'रिक्ति'  को अंग्रेजी में कहते हैं:

    A)
    VACSEEN

    B)
    VACATION         

    C)
    VACUUM

    D)
    VACANCY

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) '‘सारी पृथ्वी के राजा’' को कहते हैं:

    A)
    चक्रवर्ती

    B)
    चक्रवत

    C)
    चौधरी      

    D)
    चक्रात

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) '‘सर्प'’ का पर्यायवाची बताओ?

    A)
    भुजंग

    B)
    करि

    C)
    वारण

    D)
    नग

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) ‘'सिने एक्सप्रेस'’ कहाँ से प्रकाशित हुई थी?

    A)
    खंडवा

    B)
    जबलपुर

    C)
    अमरकंटक

    D)
    इंदौर

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) '‘अइना’' को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    सीसा, आए नहीं

    B)
    शीशा, दर्पण

    C)
    आया नहीं

    D)
    हे भगवान

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) '‘अउचट'’ को खड़ी बोली में क्या कहते हैं?

    A)
    आवश्यक

    B)
    आवश्यकता से कम

    C)
    आवश्यकता से बहुत कम

    D)
    आवश्यकता से ज्यादा

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) '‘वृत्ति अथवा मजदूरी'’ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

    A)
    WAGE

    B)
    WAST

    C)
    WATE

    D)
    WOGE

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) 
    ‘'वह देर से सो कर उठता है।'’
    इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा?
     

    A)
    वह देर सो कर उठता है।

    B)
    वह देर से सोता है।

    C)
    वह देर से सो कर उठता है।

    D)
    वह सो कर उठता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) '‘बच्चे-बूढ़े'’ किस शब्द युग्म के अंतर्गत आते हैं?

    A)
    सार्थक-निरर्थक युग्म

    B)
    विलोम युग्म

    C)
    पर्याय युग्म

    D)
    निरर्थक-निरर्थक युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) 
    रस का नाम बताओ:
    विंध्य के बासी उदासी तपोव्रतधारी महा बिनु नारि दुखारे ।
    गोतमतीय तरी, तुलसी, सो कथा सुनि भे मुनिबंद सुखारे ।।
    है हैं सिला सब चंद्रमुखी परसे पद-मंजुल-कंज तिहारे ।
    कीन्हीं भली रघुनायकजू करूना करि कानन को पगु धारे ।।

    A)
    हास्य रस

    B)
    श्रृंगार रस

    C)
    वीर रस

    D)
    करूण रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) 
    रस का नाम बताओ:
    जथा पंख बिनु खग अति दीना। मनि बिनु फन करिबर कर हीना ।।
    अस मम जीवन बंधु बिन तोही। जौ जड़ दैव जियावह मोही ।।

    A)
    शांत रस

    B)
    भक्ति रस

    C)
    वीर रस

    D)
    करूण रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) ‘'कर’' का अर्थ है:

    A)
    कल, किरण, टैक्स

    B)
    हाथ, रात्रि, टैक्स

    C)
    हाथ, किरण, व्यवसाय

    D)
    हाथ, किरण, टैक्स

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) '‘आदि'’ का अर्थ है:

    A)
    दूसरा

    B)
    आखरी

    C)
    इनमें से कोई नहीं

    D)
    प्रथम

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) '‘आदि-अंत’' किस शब्द युग्म के अंतर्गत आते हैं?

    A)
    सार्थक-निरर्थक युग्म    

    B)
    विलोम युग्म

    C)
    पर्याय युग्म

    D)
    निरर्थक-निरर्थक युग्म

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) राजभाषा उस भाषा को कहते हैं जिस भाषा के द्वारा:

    A)
    किसी राज्य के प्रशासनिक कार्यो को संपन्न किया जाता है।

    B)
    किसी देश के विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यो को संपन्न किया जाता है।

    C)
    किसी देश में व्यापार किया जाता है।

    D)
    किसी देश की जनता द्वारा अपना विचार-विनिमय किया जाता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) '‘साहित्य गुंजन'’ नामक साहित्यिक पत्रिका कहाँ से प्रकाशित हुई थी?

    A)
    रतलाम

    B)
    जबलपुर

    C)
    नागौद

    D)
    इंदौर

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) ‘'चार मासों का समूह’' का समस्त पद होगा:

    A)
    चारमाँस

    B)
    चौराहा

    C)
    चौमासा

    D)
    चार रास्ता

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘चार पैरों वाला’' को इनमें से क्या कहते हैं? -

    A)
    चौराहा

    B)
    चारपैर

    C)
    चतुष्पद

    D)
    चरवाहा

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) '‘चिरंतन'’ का विलोम शब्द है:

    A)
    अंत

    B)
    आदि

    C)
    निरंतन

    D)
    नश्वर

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) 
    वाक्य का नाम बताओ:
    ‘'रमेश ने बताया कि वह घर जा रहा है।’'
     

    A)
    विधि वाचक वाक्य

    B)
    मिश्रित वाक्य

    C)
    संयुक्त वाक्य

    D)
    सरल वाक्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) 
    इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलि
    '‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’'
     

    A)
    ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।

    B)
    जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।

    C)
    तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।

    D)
    तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) 
    इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए:
    '‘कठोर बनकर भी सहृदय बनो।’'
     

    A)
    कठोर बनो परंतु सहृदय बनो।

    B)
    कठोर होते हुए सहृदय बनो।

    C)
    कठोर बनते हुए सहृदय बनो।

    D)
    कठोर और सद्रिहय बनो।

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) 
    अलंकार का नाम बताओ:
    हनुमान की पूँछ में लगन न पाई आग।
    लंका सिंगरी जल गई, गए निसाचर भाग।
     

    A)
    अतिशयोक्ति अलंकार

    B)
    संदेह अलंकार

    C)
    उत्प्रेक्षा अलंकार

    D)
    अन्योक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) 
    अलंकार का नाम बताओ:
    '‘‘प्रिय-प्रवास की बात चलत ही, सूखी गाय तिय कोमल गात।’'
     

    A)
    अतिशयोक्ति अलंकार

    B)
    संदेह अलंकार

    C)
    उत्प्रेक्षा अलंकार

    D)
    अन्योक्ति अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) सही विकल्प चुने: '‘______और शब्द चयन में विशेष ध्यान देने से कविता भाव संप्रेषण में सहायक होती है।’'

    A)
    सर्वनाम

    B)
    अलंकारों के सार्थक प्रयोग

    C)
    संज्ञा के सार्थक प्रयोग

    D)
    विशेषण

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) सही विकल्प चुनें: रस ______ ब्रह्म है।

    A)
    विचार स्वरूप

    B)
    मूर्त स्वरूप

    C)
    आनंद स्वरूप

    D)
    आहार स्वरूप

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) 
    सही विकल्प चुनें:
    ‘भाव दशा के कारण वचन में आये परिवर्तन को _____ कहते हैं।’

    A)
    वाचिक उद्दीपन           

    B)
    वाचिक अनुभाव

    C)
    वाचिक विभव

    D)
    वाचिक आलंबन

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) 
    सही विकल्प चुनें :
    '‘काव्य', कविता या पद्य, साहित्य की वह विधा है जिसमें किसी कहानी या मनोभाव को ______ से किसी भाषा के द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है।’
     

    A)
    कलात्मक रूप

    B)
    रागात्मक रूप

    C)
    संगीतात्मक रूप

    D)
    गीतात्मक रूप

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) सही विकल्प चुनिए:

    A)
    पल्लवन में सूत्र वाक्य, विचार या भाव को

    B)
    मात्रा विस्तार दिया जाता है

    C)
    मात्र विस्तार दिया जाता है

    D)
    मात्र विस्तार नहीं दिया जाता है

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) 
    सही विकल्प चुनिए:
    पल्लवन सामान्यत: में ही किया जाता है।

    A)
    छंद भाषा

    B)
    पद्य भाषा

    C)
    गद्य भाषा

    D)
    छद्म भाषा

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) 
    सही विकल्प बताओ:
    संक्षिप्तीकरण करते समय:

    A)
    अलंकृत शैली का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

    B)
    अलंकृत शैली का प्रयोग करना चाहिए।

    C)
    भाग संतुलन करना चाहिए।

    D)
    भार संतुलन करना चाहिए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) 
    सही विकल्प बताओ:
    ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किये जाने वाले शब्दों को ______कहते हैं।
     

    A)
    अनेकार्थी शब्द

    B)
    पारिभाषिक शब्दावली

    C)
    मुहावरा

    D)
    पर्यायवाची शब्द

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) 
    सही विकल्प बताइए:
    '‘चमत्कार की क्षमता रखने वाले एक ही श्लोक का____कहते हैं।’'
     

    A)
    मुक्तक

    B)
    प्रबंध

    C)
    मुक्तख

    D)
    मुकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 
    सही विकल्प बताइए:
    खण्डकाव्य में मुख्य चरित्र की किसी एक प्रमुख विशेषता का चित्रण होने के कारण अधिक नहीं होता है।

    A)
    सात्विकता और विस्तार

    B)
    विविधता का निस्तार

    C)
    विविधता और विस्तार

    D)
    विविधता और संकुचन

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) '‘हाथी’' का पर्यायवाची बताओ?

    A)
    व्याल राज

    B)
    मकरंद

    C)
    मतंग

    D)
    पन्नगपति

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) इनमें से क्या कविता के पदों में सक्रियता और प्रभावशीलता लाता है?

    A)
    छंद

    B)
    अलंकार

    C)
    काव्य-गुण

    D)
    रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) इनमें से कौनसा शब्द ‘'ओड़ा’' प्रत्यय से बना शब्द है?

    A)
    हसोडा

    B)
    हंसोरा

    C)
    हंसोड़

    D)
    हँसोड़ा

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) इनमें से कौन सा शब्द '‘गार'’ प्रत्यय से बना शब्द है?

    A)
    मदगर

    B)
    मददगार

    C)
    कमगर

    D)
    कामगर

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) '‘ठोस'’ का विलोम शब्द है

    A)
    सघन

    B)
    तरल

    C)
    घन

    D)
    निर्धन

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) बोली किसकी इकाई है?

    A)
    भाषा की छोटी इकाई 

    B)
    अंचल की छोटी इकाई 

    C)
    राज्य की छोटी इकाई 

    D)
    देश की छोटी इकाई 

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ:
    '‘मैने उसे बहुत समझाया परंतु वह नहीं समझी।’'
     

    A)
    मिश्रित वाक्य

    B)
    निषेधात्मक वाक्य

    C)
    संयुक्त वाक्य

    D)
    सरल वाक्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    नीचे दिए गए वाक्य के लिए सटीक मुहावरा बताइए:
    '‘बहुत अधिक परिश्रम करने वाला’'
     

    A)
    कोल्हू का बैल

    B)
    बैलगाड़ी का बैल

    C)
    मेहनती

    D)
    कामकाजी

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) 
    नीचे दिए गए वाक्य के लिए सही मुहावरा बताइए:
    'राम उससे जब पुस्तकें माँगने लगा तो वह _____ करने लगा ।
     

    A)
    अना-कनी

    B)
    आना-कनी

    C)
    आना-कानी

    D)
    काना-कानी

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) 
    नीचे दिए गए वाक्य के लिए सही मुहावरा बताइए:
    'कुर्सी की होड़ ने सरकार को जनता की …………. ।
     

    A)
    ठोकरों में गिरा दिया

    B)
    पैरों में गिरा दिया

    C)
    आँखों में गिरा दिया

    D)
    आँखों में बिठा दिया

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    नीचे दिए गए वाक्य के लिए सही मुहावरा बताइए:
    '‘युवकों को _______होने पर ही विवाह करना चाहिए’
     

    A)
    अपने पैरों पर दौड़ने योग्य

    B)
    अपने पैर पसारने के बाद

    C)
    अपने पैरों पर खड़े

    D)
    अपने मुँह मियां मिठू

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) 
    नीचे दिए गए मुहावरे का अर्थ बताइए:
    '‘दाग लगना’'
                   

    A)
    स्पष्ट कहना

    B)
    कलंक लगना             

    C)
    बहुत रुलाना

    D)
    हर संभव कष्ट देना

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) 
    नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए:
    '‘अमूल और अमूल्य’'
     

    A)
    जकड़रहित और कीमती

    B)
    जालरहित और कीमती

    C)
    जड़रहित और कीमती

    D)
    जलरहित और कीमती

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) 
    नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए:
    '‘असाध्य और असाधु’'
     

    A)
    आसान और दुष्ट

    B)
    कठिन और डूष्ट

    C)
    कठिन और दूष्ट

    D)
    कठिन और दुष्ट

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) अवली और आविल का अर्थ है:

    A)
    भंवरा और जल

    B)
    नदी और गंदा

    C)
    पंक्ति और मित्र

    D)
    पंक्ति और गंदा

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) 'पंचपात्र' में कौन-सा समास है?

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    द्वंद्व समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरुष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) 
    रस का नाम बताओ:
    प्रिय-पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है ।
    दुख-जलधि निमग्रा का सहारा कहाँ है ।
    अब तक जिसको मैं देख के जी सकी हूँ ।
    वह हृदय हमारा नेत्र-तारा कहाँ है ।।

    A)
    हास्य रस

    B)
    शृंगार रस

    C)
    वीर रस

    D)
    करूण रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) 
    सही विकल्प बताएं:
    ‘'छंद'’ शब्द का मुख्य अर्थ '‘बंधन'’ है। …….. आदि नियमों पर आधारित काव्य रचना को छंद कहा जाता है।
     

    A)
    गति, तुक, छात्र, विराम

    B)
    गति, तुक, मात्रा, विराम

    C)
    गति, कूत, मात्रा, विश्राम

    D)
    गीत, तुक, मात्रा, विराम

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) सही विकल्प चुनें: _____से व्यंग्यार्थ का बोध होता है।

    A)
    अभिधा शब्द शक्ति

    B)
    अलंकारों

    C)
    व्यंजना शब्द शक्ति

    D)
    लक्षणा शब्द शक्ति

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हवा हूँ, हवा मैं
    बसंती हवा हूँ
    सुनो बात मेरी
    बड़ी बावली हूँ
    बड़ी मस्तमौला।
    नहीं कुछ फिकर है
    बड़ी ही निडर हूँ
    जिधर चाहती हूँ
    उधर घूमती हूँ
    मुसाफिर अजब हूँ
    प्रश्न: हवा अपना परिचय किस प्रकार दे रही है?

    A)
    हवा अपना परिचय बसंती हवा के रूप में दे रही है।

    B)
    हवा अपना परिचय गर्मी की हवा के रूप में दे रही है।

    C)
    हवा अपना परिचय हवा के रूप में दे रही है।

    D)
    हवा आपना परिचय पूर्वी हवा के रूप में दे रही है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हवा हूँ, हवा मैं
    बसंती हवा हूँ
    सुनो बात मेरी
    बड़ी बावली हूँ
    बड़ी मस्तमौला।
    नहीं कुछ फिकर है
    बड़ी ही निडर हूँ
    जिधर चाहती हूँ
    उधर घूमती हूँ
    मुसाफिर अजब हूँ
    प्रश्न: इस काव्यांश का शीर्षक बताइये ?
     

    A)
    पूर्वी हवा

    B)
    पश्चिमी हवा

    C)
    बसंती हवा

    D)
    बेफिक्र हवा

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हवा हूँ, हवा मैं
    बसंती हवा हूँ
    सुनो बात मेरी
    बड़ी बावली हूँ
    बड़ी मस्तमौला।
    नहीं कुछ फिकर है
    बड़ी ही निडर हूँ
    जिधर चाहती हूँ
    उधर घूमती हूँ
    मुसाफिर अजब हूँ
    प्रश्न: हवा की क्या-क्या विशेषता बताई गई हैं?
     

    A)
    हवा बुद्धिमान, मस्तमौला, बेफिक्र, निडर, स्वच्छन्द, और इधर उधर घूमने वाली अनोखी मुसाफिर है।

    B)
    हवा, बावली, मस्तमौला, बेफिक्र, निडर स्वच्छन्द और इधर. उधर घूमने वाली अनोखी मुसाफिर है।।

    C)
    हवा बावली, मस्तमौला, बेफिक्र, निडर, स्वच्छन्द और इधर उधर न घूमने वाली अनोखी मुसाफिर है।

    D)
    हवा बावली, मस्तमौला, बेफिक्र, निडर, स्वच्छन्द और इधर उधर घूमने वाली अनदेखी मुसाफिर है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हवा हूँ, हवा मैं
    बसंती हवा हूँ
    सुनो बात मेरी
    बड़ी बावली हूँ
    बड़ी मस्तमौला।
    नहीं कुछ फिकर है
    बड़ी ही निडर हूँ
    जिधर चाहती हूँ
    उधर घूमती हूँ
    मुसाफिर अजब हूँ
    प्रश्न- बसंती हवा को मस्तमौला क्यों कहा गया है?

    A)
    क्योंकि वह फिक्र के साथ डर पूर्वक इधर-उधर घूमती रहती है।

    B)
    क्योंकि वह बिना फिक्र के निडरता पूर्वक घूमती नहीं है।

    C)
    क्योंकि वह बिना फिक्र के निडरता पूर्वक इधर-उधर नहीं घूमती रहती है।

    D)
    क्योंकि वह बिना फिक्र के निडरता पूर्वक इधर-उधर घूमती रहती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हवा हूँ, हवा मैं
    बसंती हवा हूँ
    सुनो बात मेरी
    बड़ी बावली हूँ
    बड़ी मस्तमौला।
    नहीं कुछ फिकर है
    बड़ी ही निडर हूँ
    जिधर चाहती हूँ
    उधर घूमती हूँ
    मुसाफिर अजब हूँ
    प्रश्न: बसंती हवा को एक अजीब मुसाफिर की संज्ञा क्यों दी गई है?
     

    A)
    क्योंकि वह सभी जगह पर निखर रूप से मन मुताबिक घूमती है।

    B)
    क्योंकि वह सभी जगह पर निडर और स्वतंत्र रूप से मन मुताबिक नहीं घूमती है।

    C)
    क्योंकि वह सभी जगह पर निडर स्वतंत्र रूप से मन मुताबिक घूमती है।

    D)
    क्योंकि वह कुछ जगह पर निडर और स्वतंत्र रूप से मन मुताबिक घूमती है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
    जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे शरीर में तीन भाग, पानी का है। उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का है। जल के कारण हरियाली है और हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है परंतु आजकल लोग इंडस्ट्रीज तथा रिहायशी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। कहते हैं- ‘‘"जल ही जीवन है’’" और ‘‘"बिन पानी सब सून"’’ यानी जल के बिना हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। जल के बिना सारी पृथ्वी का पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा तथा पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी इस कारणवश पृथ्वी मानव विहीन हो जायेगी।
    प्रश्न- दिए गए गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
     

    A)
    जल का महतवया

    B)
    जल का महत्व

    C)
    जल का महत्त

    D)
    जाल का महत्व

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे शरीर में तीन भाग, पानी का है। उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का है। जल के कारण हरियाली है और हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है परंतु आजकल लोग इंडस्ट्रीज तथा रिहायशी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। कहते हैं- "‘‘जल ही जीवन है"’’ और "‘‘बिन पानी सब सून"’’ यानी जल के बिना हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। जल के बिना सारी पृथ्वी का पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा तथा पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी इस कारणवश पृथ्वी मानव विहीन हो जायेगी।
    प्रश्न- धरती पर कितना भाग पानी है?
     

    A)
    दो भाग

    B)
    चार भाग

    C)
    तीन भाग

    D)
    पाँच भाग

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे शरीर में तीन भाग, पानी का है। उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का है। जल के कारण हरियाली है और हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है परंतु आजकल लोग इंडस्ट्रीज तथा रिहायशी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। कहते हैं- ‘‘"जल ही जीवन है"’’ और ‘"‘बिन पानी सब सून’’" यानी जल के बिना हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। जल के बिना सारी पृथ्वी का पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा तथा पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी इस कारणवश पृथ्वी मानव विहीन हो जायेगी।
    प्रश्न- हरियाली किसके कारण होती है?
     

    A)
    जल के कारण

    B)
    पौधों के कारण

    C)
    तालाबों के कारण

    D)
    नालियों के कारण

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे शरीर में तीन भाग, पानी का है। उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का है। जल के कारण हरियाली है और हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है परंतु आजकल लोग इंडस्ट्रीज तथा रिहायशी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। कहते हैं- ‘‘"जल ही जीवन है’’" और ‘‘"बिन पानी सब सून’"’ यानी जल के बिना हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। जल के बिना सारी पृथ्वी का पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा तथा पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी इस कारणवश पृथ्वी मानव विहीन हो जायेगी।
    प्रश्न- हरियाली के विनाश का क्या कारण है?
     

    A)
    इंडस्ट्रीज, रिहायशी भवनों के नाम पर, जल का धरती से गलत दोहन एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश हो रहा है।

    B)
    इंडस्ट्रीज, रिहायशी भवनों के नाम पर, जल का धरती से गलत दोहन एवं गलत निर्णयों के कारण जल का विनाश हो रहा है।

    C)
    इंड्रस्ट्रीज, रिहायशी भवनों के नाम पर, पेड़-पौधों का धरती से गलत दोहन एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश हो रहा है।

    D)
    सड़कों भवनों के नाम पर, जल का धरती से गलत दोहन एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश हो रहा है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे शरीर में तीन भाग, पानी का है। उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का है। जल के कारण हरियाली है और हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है परंतु आजकल लोग इंडस्ट्रीज तथा रिहायशी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाश कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। कहते हैं- ‘‘"जल ही जीवन" है’’ और "‘‘बिन पानी सब सून’’" यानी जल के बिना हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। जल के बिना सारी पृथ्वी का पर्यावरण प्रदूषित हो जाएगा तथा पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी इस कारणवश पृथ्वी मानव विहीन हो जायेगी।
    प्रश्न- ऑक्सीजन हमें कहाँ से प्राप्त होती है ?
     

    A)
    हमें हरियाली से ऑक्सीजन प्राप्त होती है

    B)
    हमें जल से ऑक्सीजन प्राप्त होती है

    C)
    हमें प्रदूषण कम होने से ऑक्सीजन प्राप्त होती है

    D)
    हमें फूलों से ऑक्सीजन प्राप्त होती है।

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 26-Oct-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner