Solved papers for MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 1-Nov-2017, 9 AM

done MP-SI Samanya Hindi 1-Nov-2017, 9 AM Total Questions - 70

  • question_answer1) '‘सबसे अलग रहना’' इस अर्थ के आधार पर सटीक मुहावरे का प्रयोग करें।

    A)
    अक्ल पर पत्थर पड़ना  

    B)
    उंगली पर नचाना

    C)
    आग बबूला होना

    D)
    अपनी खिचड़ी अलग पकाना

    View Answer play_arrow
  • question_answer2) 
    '‘अपना काम तो निकाल लिया, पर जब मुझे जरूरत पड़ी तो ....... ।
    इस वाक्य में सटीक मुहावरे का प्रयोग करें।

    A)
    अंगारे बना दिया

    B)
    अंधेरनगरी पहुँचा दिया

    C)
    अंगूठा दिखा दिया

    D)
    पिटाई  लगा दी

    View Answer play_arrow
  • question_answer3) ‘‘'सीस पर गंगा हँसे, भुजनि भुजंगा हँसें, हास ही को दंगा भयो नंगा के विवाह में।' इस वाक्य में कौन सा रस है?

    A)
    रौद्र रस

    B)
    करूण रस

    C)
    शांत रस

    D)
    हास्य रस

    View Answer play_arrow
  • question_answer4) ‘'श्रृंगार रस' के स्थायी भाव का नाम बताइए।

    A)
    हास

    B)
    भय

    C)
    रति

    D)
    उत्साह

    View Answer play_arrow
  • question_answer5) ‘'इति और ईति' का अर्थ क्या होगा?

    A)
    समाप्ति और आपदा

    B)
    सिद्ध और सार्थक

    C)
    पूर्ण और खुशहाली

    D)
    आशा और निराशा

    View Answer play_arrow
  • question_answer6) ‘'जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।' इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।

    A)
    चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।

    B)
    चारा खाकर घोड़ा चला गया।

    C)
    घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।

    D)
    घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer7) ‘'करुणे, क्यों रोती है? उत्तर में और अधिक तू रोई। मेरी विभूति है जो उसको भवभूति क्यों कहे कोई?’ इसमें कौन सा रस है?

    A)
    वीर

    B)
    करुण

    C)
    हास्य

    D)
    शांत

    View Answer play_arrow
  • question_answer8) '‘दूर का लड्डू सुहावना होता है।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए।

    A)
    दूर की ढोलक विचित्र होती है।

    B)
    दूर के झोल सुहावने होते हैं।

    C)
    दूर का गाना:बजाना सुहाना होता है।

    D)
    दूर के ढोल सुहावने होते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer9) 
    ‘‘'अहह देखो टूटता है न तारा’
    पतन दिल:जले के गात का हो रहा है।’'
    इस उदाहरण में कौन सा अलंकार है?
     

    A)
    यमक       

    B)
    उत्प्रेक्षा

    C)
    रूपक

    D)
    उपमा

    View Answer play_arrow
  • question_answer10) ‘'Audit Officer'’ का सहीं हिंदी पारिभाषिक शब्द क्या है?

    A)
    वित्त अधिकारी

    B)
    आहरण अधिकारी

    C)
    लेखा:परीक्षा अधिकारी

    D)
    संवितरण अधिकारी

    View Answer play_arrow
  • question_answer11) 
    ‘‘'उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा।’’'
    इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।
     

    A)
    हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

    B)
    उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।

    C)
    उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

    D)
    उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।

    View Answer play_arrow
  • question_answer12) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है?

    A)
    द्वन्द्व समास

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    तत्पुरुष समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer13) ‘'नीलगाय'’ में कौन सा समास है?

    A)
    द्वन्द्व समास

    B)
    कर्मधारय समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरुष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer14) '‘नित्य'’ का विलोम शब्द है:

    A)
    अनीत्य

    B)
    प्रतिदिन

    C)
    अनित्या

    D)
    अनित्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer15) रस के कितने भेद हैं?

    A)
    8

    B)
    7

    C)
    10

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer16) रस के कितने अंग हैं?

    A)
    पाँच

    B)
    नौ

    C)
    चार

    D)
    तीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer17) किसी ....... विचार अथवा भाव के विस्तार को '‘पल्लवन'’ कहते हैं।

    A)
    निराशा भरे

    B)
    अस्पष्ट और छोटा

    C)
    बेकार और दुर्लभ

    D)
    सुगठित और गुंफित

    View Answer play_arrow
  • question_answer18) '‘पर्यावरण डाइजेस्ट'’ कहाँ से प्रकाशित होती है?

    A)
    रतलाम

    B)
    सतना

    C)
    उरई

    D)
    मैहर

    View Answer play_arrow
  • question_answer19) '‘पति’' का पर्यायवाची है:

    A)
    वल्लभ

    B)
    दारा

    C)
    भगिनी

    D)
    भ्राता

    View Answer play_arrow
  • question_answer20) '‘प्रादुर'’ उपसर्ग से बना शब्द है:

    A)
    प्रचुर

    B)
    प्रादुर्भाव

    C)
    प्रदुर्भाव

    D)
    प्रदूरभाव

    View Answer play_arrow
  • question_answer21) अंस और अंश का अर्थ है:

    A)
    कंधा और हिस्सा        

    B)
    धनराशि और मृत व्यक्ति

    C)
    हिस्सा और कंधा

    D)
    मृत व्यक्ति और धनराशि

    View Answer play_arrow
  • question_answer22) '‘दाम'’ का अर्थ है:

    A)
    दावानल, माला, रुपया

    B)
    दावानल, दंड, रुपया

    C)
    मूल्य, माला, रुपया

    D)
    दम, माला, रुपया

    View Answer play_arrow
  • question_answer23) निम्नलिखित पंक्ति में कौन सा छन्द है: '‘कोउ आजु राजसमाज में बल संभु को धनु कर्षि है।’'

    A)
    गीतिका

    B)
    उल्लाला

    C)
    हरिगीतिका

    D)
    मालिनी

    View Answer play_arrow
  • question_answer24) निम्न पंक्तियों में कौन सा अलंकार है? चारु:चन्द्र की चंचल किरणें, खेल रही हैं जल:थल में।

    A)
    उपमा अलंकार

    B)
    यमक अलंकार

    C)
    अनुप्रास अलंकार

    D)
    रूपक अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer25) '‘जब मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया तब वे चले गए।'’ इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।

    A)
    ज्यों ही मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया त्यों ही वे चले गए।

    B)
    मजदूरों ने गड्ढा खोदा और वे चले गए।

    C)
    मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया तब वे चले गए।

    D)
    मजदूर गड्ढा खोद कर चले गए।

    View Answer play_arrow
  • question_answer26) उदाहरण और उद्धरण का अर्थ है:

    A)
    वाक्य और कथन

    B)
    मिसाल और वाक्य का वैसा ही कथन

    C)
    मिसाल और उद्धार करने वाला

    D)
    मीसाल और कथन

    View Answer play_arrow
  • question_answer27) अर्थ अथवा विचार का ........ करते समय उसकी पुष्टि में जहाँ-तहाँ ऊपर से कुछ ......... भी दिए जा सकते हैं।

    A)
    विस्तार, उदहारण और तथ्य

    B)
    विस्तार, उदाहरण और तथ्य

    C)
    विस्तार, उधारण और तथ्य

    D)
    संक्षेप, उदाहरण और तथ्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer28) भारत की राजभाषा ........... नहीं है।

    A)
    मिजो

    B)
    हिंदी

    C)
    कोंकणी

    D)
    कन्नड़

    View Answer play_arrow
  • question_answer29) अभिनय और अविनय का अर्थ है:

    A)
    नया और अनोखा

    B)
    नया और धृष्टता

    C)
    नाटक और धृष्टता

    D)
    नाटक और नतमस्तक

    View Answer play_arrow
  • question_answer30) ‘'संस्कृत संश्लिश्ट भाषा है।'’ इस वाक्य में संश्लिश्ट का शुद्ध रूप है:

    A)
    संष्लिष्ठ

    B)
    संश्लिस्ट

    C)
    संश्लिष्ट

    D)
    संस्लिष्ट

    View Answer play_arrow
  • question_answer31) '‘वैतनिक'’ का विलाम शब्द है:

    A)
    अवैतानीका

    B)
    अवैतनिक

    C)
    अवर्तनिक

    D)
    आवैतनिक

    View Answer play_arrow
  • question_answer32) ‘'विकल्प'’ पारिभाषिक शब्द का अंग्रेजी रूपांतरण है:

    A)
    OPTION

    B)
    OPCTION

    C)
    APTION

    D)
    OPTON

    View Answer play_arrow
  • question_answer33) ‘'बिहारी हिंदी' की बोलियाँ हैं: -

    A)
    मारवाड़ी, मैथिली, भोजपुरी

    B)
    मगही, मैथिली, भोजपुरी

    C)
    मगही, मेवाती, भोजपुरी

    D)
    बाँगरू, मैथिली, भोजपुरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer34) जिस काव्य की आनंदानुभूति अभिनय को देखकर एवं पात्रों के कथोपकथन को सुन कर होती है, उसे ........... कहते हैं।

    A)
    खंड काव्य

    B)
    महाकाव्य

    C)
    दृश्य काव्य

    D)
    श्रव्य काव्य

    View Answer play_arrow
  • question_answer35) ‘'एक आँख से देखना'’ मुहावरे का अर्थ है।

    A)
    काना होना

    B)
    सबको बराबर समझना

    C)
    एक नेत्र धारी

    D)
    आँख मारना

    View Answer play_arrow
  • question_answer36) '‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।'’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।

    A)
    उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।

    B)
    उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।

    C)
    उसने अपने को निदोर्ष घोषिता किया।

    D)
    उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।

    View Answer play_arrow
  • question_answer37) ‘'आरी’' प्रत्यय से बना शब्द है:

    A)
    फिरौती

    B)
    भीकरी

    C)
    भिकारी

    D)
    भिखारी

    View Answer play_arrow
  • question_answer38) संक्षेपण में शब्द इकहरे ............................... और शैली आडम्बरहीन होनी चाहिए।

    A)
    वाक्य छोटे, भाग सरल

    B)
    वाक्य छोटे, भाव सरल

    C)
    वाक्य छोटे, भाव कठिन

    D)
    वाक्य बड़े, भाव अस्पष्ट

    View Answer play_arrow
  • question_answer39) अद्भुत रस का स्थाई भाव क्या है?

    A)
    हास

    B)
    जुगुप्सा

    C)
    रति

    D)
    विस्मय

    View Answer play_arrow
  • question_answer40) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा सिंधु न अंत रही री।
    नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बही री।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं, घर-घर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर अगाध उदधि तैं, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्र:नीलमनि, ब्रज:बनिता उर लाइ गही री।।
    प्रश्न- सोभा सिंधु में कौन सा अलंकार है?
     

    A)
    श्लेष अलंकार

    B)
    रूपक अलंकार

    C)
    उत्प्रेक्षा अलंकार

    D)
    उपमा अलंकार

    View Answer play_arrow
  • question_answer41) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा सिंधु न अंत रहीरी। नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बही री।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं, घर घर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर:अगाध उदधि तें, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्र:नीलमनि, ब्रज:बनिता उर लाइ गहीरी।।
    प्रश्न- ब्रज की गलियों में कौन क्या बच रहा है?
     

    A)
    यशोदा जी ब्रज की गलियों में दही बच रही हैं।  

    B)
    नन्द बाबा जी ब्रज की गलियों में दही बच रहे हैं।

    C)
    लक्ष्मी जी ब्रज की गलियों में दूध बच रहे हैं।

    D)
    लक्ष्मी जी ब्रज की गलियों में दही बच रहे हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer42) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा:सिंधु न अंत रही री। नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बहीरी।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं, घर घर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर अगाथ:उदधि तैं, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्र-नीलमनि, ब्रज:बनिता उर लाइ गही री।।
    प्रश्न- इस पद के रचनाकार का नाम क्या है?
     

    A)
    तुलसीदास जी

    B)
    सूरदास जी

    C)
    बल्लभाचार्य जी

    D)
    रामानंद जी

    View Answer play_arrow
  • question_answer43) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा:सिंधु न अंत रही री।
    नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बही री।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं,घरघर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर:अगाध:उदधि तैं, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्र:नीलमनि, ब्रज:बनिता उर लाइ गही री।।
    प्रश्न- इस पद्यांश में किसके जन्म का वर्णन है?
     

    A)
    राधा जी का

    B)
    कृष्ण जी का

    C)
    बलराम जी का

    D)
    लक्ष्मी जी का

    View Answer play_arrow
  • question_answer44) 
    इस पद्य को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    सोभा:सिंधु न अंत रही री।
    नंद:भवन भरि पूरि उमँगि चलि, ब्रज की बीथिनि फिरति बही री।।
    देखी जाइ आजु गोकुल मैं, घर घर बेंचति फिरति दही री।
    कहँ लगि कहौं बनाई बहुत बिधि, कहत न मुख सहसहुँ निबही री।।
    जसुमति:उदर:अगाध उदधि ते, उपजी ऐसी सबनि कही री।
    सूरस्याम प्रभु इंद्रानीलमनि, ब्रजम्बनिता उर लाइ गहीरी।।
    प्रश्न इस पद्यांश के अनुसार, किसका अंत नहीं है?
     

    A)
    शोभा रुपी सागर का

    B)
    समुद्र के जल का

    C)
    नील मणि

    D)
    ब्रज में दूध दही का

    View Answer play_arrow
  • question_answer45) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हम परोपकार कोई प्रकार से कर सकते हैं। हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं। नंगे का तन ढकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं। धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं। गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं यदि हम प्रभु की कृपा से धन से वंचित हैं, तो तन:मन से भी दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यही सच्चा दान है। इससे मानव अपने और परिवार के लिए कुछ सुख शान्ति प्राप्त कर सकता है। इससे प्राप्त धन से बच्चों का पेट पाल सकता हैं। इसके अतिरिक्त शारीरिक शक्ति द्वारा भी परोपकार किया जा सकता है। भूले-भटके को राह दिखला सकते हैं। प्यासे को पानी पिला सकते हैं। अबलाओं की रक्षा कर सकते हैं।
    प्रश्न धन के बल पर हम क्या कर सकते हैं?
     

    A)
    हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी नहीं खिला सकते हैं, नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं, धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं और गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं।

    B)
    हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं, नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं, धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं और गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं।

    C)
    हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं, नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं, धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं और गरीबों के उपचार के लिए सिनेमा घर खुलवा सकते हैं।

    D)
    हम धन के बल दूसरों का अहित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं, नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं, धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं और गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer46) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हम परोपकार कोई प्रकार से कर सकते हैं। हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं। नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं। धर्मशालाएं बनवा सकते हैं। गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं यदि हम प्रभु की कृपा से धन से वंचित हैं, तो तन:मन से भी दूसरों की भलाई कर सकते हैं।  अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यही सच्चा दान है। इससे मानव अपने और परिवार के लिए कुछ सुख:शान्ति प्राप्त कर सकता है। इससे प्राप्त धन से बच्चों का पेट पाल सकता हैं। इसके अतिरिक्त शारीरिक शक्ति द्वारा भी परोपकार किया जा सकता है। भूले-भटके को राह दिखला सकते हैं। प्यासे को पानी पिला सकते हैं। अबलाओं की रक्षा कर सकते हैं।
    प्रश्न सच्चा दान क्या है?
     

    A)
    धन से वंचित होते हुए केवल वाणी से दूसरों की भलाई करना तथा अशिक्षितों को शिक्षा का दान न देना ही सच्चा दान है।

    B)
    धन से वंचित होते हुए तन:मन से दूसरों की भलाई करना तथा अशिक्षितों को शिक्षा का दान देना ही सच्चा दान है।

    C)
    धन से वंचित होते हुए तन:मन से दूसरों की भलाई न करना तथा अशिक्षितों को शिक्षा का दान देना ही सच्चा दान है।

    D)
    धन से वंचित होते हुए तन:मन से दूसरों की भलाई न करना तथा शिक्षितों से शिक्षा का दान मांगता सच्चा दान है।  

    View Answer play_arrow
  • question_answer47) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हम परोपकार कोई प्रकार से कर सकते हैं। हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं। नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं। धर्मशालाएँ बनवा सकते हैं। गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं यदि हम प्रभु की कृपा से धन से वंचित हैं, तो तन:मन से भी दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यही सच्चा दान है। इससे मानव अपने और परिवार के लिए कुछ सुख:शान्ति प्राप्त कर सकता है। इससे प्राप्त धन से बच्चों का पेट पाल सकता हैं। इसके अतिरिक्त शारीरिक शक्ति द्वारा भी परोपकार किया जा सकता है। भूले-भटके को राह दिखला सकते हैं। प्यासे को पानी पिला सकते हैं। अबलाओं की रक्षा कर सकते हैं।
    प्रश्न भूले : भटके में कौन सा समास है?
     

    A)
    कर्मधारय समास

    B)
    द्वंद्व समास

    C)
    द्विगु समास

    D)
    तत्पुरुष समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer48) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हम परोपकार कोई प्रकार से कर सकते हैं। हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं। नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं। धर्मशालाएं बनवा सकते हैं। गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं यदि हम प्रभु की कृपा से धन से वंचित हैं, तो तन:मन से भी दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यही सच्चा दान है। इससे मानव अपने और परिवार के लिए कुछ सुख:शान्ति प्राप्त कर सकता है। इससे प्राप्त धन से बच्चों का पेट पाल सकता हैं। इसके अतिरिक्त शारीरिक शक्ति द्वारा भी परोपकार किया जा सकता है। भूले:भटके को राह दिखला सकते हैं। प्यासे को पानी पिला सकते हैं। अबलाओं की रक्षा कर सकते।
    प्रश्न शारीरिक शक्ति के द्वारा किस प्रकार परोपकार किया जा सकता है?
     

    A)
    भूले-भटके को राह दिखा कर, प्यासे को पानी पिला कर, अबलाओं की रक्षा कर के परोपकार किया जा सकता है।

    B)
    भूले भटके को राह दिखा कर, प्यासे को पानी पिलाकर, सबलाओं की रक्षा कर के परोपकार किया जा सकता है।

    C)
    भूले: भटके को राह दिखा कर, भूखे को पानी पिला कर, अबलाओं की रक्षा कर के परोपकार किया जा सकता है।

    D)
    भूले: भटके को पंढ़ा कर, प्यासे को पानी पिला कर, अबलाओं की रक्षा कर के परोपकार किया जा सकता है।

    View Answer play_arrow
  • question_answer49) 
    इस गद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    हम परोपकार कोई प्रकार से कर सकते हैं। हम धन के बल पर दूसरों का हित कर सकते हैं। भूखे को रोटी खिला सकते हैं। नंगे का तन ढंकने के लिए वस्त्र दे सकते हैं। धर्मशालाएं बनवा सकते हैं। गरीबों के उपचार के लिए औषधालय खुलवा सकते हैं यदि हम प्रभु की कृपा से धन से वंचित हैं, तो तन:मन से भी दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं। वास्तव में देखा जाए तो यही सच्चा दान है। इससे मानव अपने और परिवार के लिए कुछ सुख:शान्ति प्राप्त कर सकता है। इससे प्राप्त धन से बच्चों का पेट पाल सकता हैं। इसके अतिरिक्त शारीरिक शक्ति द्वारा भी परोपकार किया जा सकता है। भूले-भटके को राह दिखला सकते हैं। प्यासे को पानी पिला सकते हैं। अबलाओं की रक्षा कर सकते हैं।
    प्रश्न धन से वंचित होने पर भी हम क्या कर सकते हैं?
     

    A)
    दूसरों को भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दंड दे सकते हैं।

    B)
    दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं।

    C)
    दूसरों की भलाई कर सकते हैं। अशिक्षितों को शिक्षा नहीं दे सकते हैं।

    D)
    दूसरों की भलाई कर सकते हैं। शिक्षितों को शिक्षा का दान दे सकते हैं।

    View Answer play_arrow
  • question_answer50) '‘जितेन्द्रिय'’ में कौन-सा समास है?

    A)
    द्वन्द्व समास

    B)
    बहुव्रीहि समास

    C)
    तत्पुरुष समास

    D)
    द्विगु समास

    View Answer play_arrow
  • question_answer51) ‘'गणेश’' का पर्यायवाची है:

    A)
    निर्धान्त

    B)
    महाकाय

    C)
    अभ्रान्ति

    D)
    निराभ्रान्ति

    View Answer play_arrow
  • question_answer52) 
    '‘जहाँ आत्मीयता है, वहाँ विचार विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’'
    इस वाक्य मे उपचारिकता का शुद्ध रूप हैं:
     

    A)
    उपचौरिकता

    B)
    उपचारीकता

    C)
    औपचारिकता

    D)
    औपचारीकता

    View Answer play_arrow
  • question_answer53) ‘'अभी-अभी जन्म लेने वाला’' इसके लिए एक शब्द बताइए।

    A)
    जन्मा

    B)
    नवजात

    C)
    जन्मजात

    D)
    अजन्मा

    View Answer play_arrow
  • question_answer54) ‘'PROCLAMATION'’ पारिभाषिक शब्द का हिंदी रूपांतरण है:

    A)
    अग्रता

    B)
    घोषिता

    C)
    उद्घोषणा

    D)
    अपराध

    View Answer play_arrow
  • question_answer55) कविता के प्रमुख तत्व हैं:

    A)
    रस, आनन्द, अनुभूति, रमणीयता इत्यादि संवेदना से जुड़े तत्व

    B)
    रस, आनन्द, अनुभूति, व्यंजना इत्यादि संवेदना से जुड़े तत्वा

    C)
    रस, आनन्द, लक्षणा, रमणीयता इत्यादि संवेदना से जुड़े तत्व।

    D)
    अभिधा, आनन्द, अनुभूति, रमणीयता इत्यादि संवेदना से जुड़े तत्व।

    View Answer play_arrow
  • question_answer56) संक्षेप लेख में मूल लेख से लगभग कितना भाग अधिक नही होना चाहिए?

    A)
    एक तिहाई से अधिक

    B)
    चार गुने से अधिक

    C)
    पल्लवन की तरह

    D)
    मूल लेख के समान

    View Answer play_arrow
  • question_answer57) ‘'घर-घर'’ का अर्थ है:

    A)
    घरघर

    B)
    घर और घर

    C)
    एक ध्वनि

    D)
    हर घर

    View Answer play_arrow
  • question_answer58) गायकों की मनोवस्था दर्शाती बघेलखंड की गायकी की दो अन्य महत्वपूर्ण शैलियाँ हैं:

    A)
    विरह और बिदेसिया

    B)
    बिहरा और बिदेसीयां

    C)
    बिरहा और परदेसिया

    D)
    बिरहा और बिदेसीयां

    View Answer play_arrow
  • question_answer59) छन्द के कितने भेद हैं?

    A)
    4

    B)
    8

    C)
    5

    D)
    9

    View Answer play_arrow
  • question_answer60) होली के त्यौहार में गाए जाने वाले़ .................... बसंत मौसम और व्यक्तिगत संबंधों की अभिव्यक्ति करते हैं।

    A)
    कजरी

    B)
    फाग गीत

    C)
    सोहर

    D)
    लावनी गीत

    View Answer play_arrow
  • question_answer61) अपने बल पर निर्भर रहने वाला कहलाता है:

    A)
    आत्मबली

    B)
    स्वावलम्बी

    C)
    बली

    D)
    स्वयंबली

    View Answer play_arrow
  • question_answer62) कल रात वर्षा हुई तो थोड़ी .................... ।         इस वाक्य में सटीक मुहावरे का प्रयोग करें

    A)
    कल पड़ी

    B)
    शांति मिली  

    C)
    किरकिरी हुई 

    D)
    कुत्ते की मौत हुई 

    View Answer play_arrow
  • question_answer63) इनमें से क्या एक पूर्वी हिन्दी की बोली है?

    A)
    मारवाड़ी

    B)
    बघेली

    C)
    खड़ी बोली

    D)
    भोजपूरी

    View Answer play_arrow
  • question_answer64) काव्य के कितने गुण होते हैं?

    A)
    नौ

    B)
    चार

    C)
    सात

    D)
    तीन

    View Answer play_arrow
  • question_answer65) 
    .......................... हो क्या ! जवान बेटे के सामने ये सब क्या बातें कर रहे हो?
    इस वाक्य में सटीक मुहावरे का प्रयोग करें।

    A)
    अंधे हो गए

    B)
    अंधे की लकड़ी

    C)
    उल्लूदास

    D)
    आसन डोलना

    View Answer play_arrow
  • question_answer66) '‘तरणि'’ का अर्थ है:

    A)
    सूर्य, नाव

    B)
    सूर्य, नक्षत्र

    C)
    इनमें से कोई नहीं

    D)
    तारा, नाव

    View Answer play_arrow
  • question_answer67) निम्न में से कौन से लोक कथाओं के भेद हैं।

    A)
    कजरी, फाग, सोहर      

    B)
    उपदेशात्मक, सामाजिक, धार्मिक

    C)
    इनमें से कोई नहीं                                         

    D)
    कलमकारी, तंजावुर

    View Answer play_arrow
  • question_answer68) निम्न में से किस लेखक की आत्मकथा का नाम' ‘क्या भूलूं क्या याद करूँ’ है?

    A)
    हरिवंश राय बच्चन

    B)
    अब्दुल कलाम

    C)
    भारतेंदु हरिश्चंद्र

    D)
    जयशंकर प्रसाद

    View Answer play_arrow
  • question_answer69) ये कथन किसने कहा है: '‘सत्वोदे्रक या हृदय की मुक्तावस्था के लिए किया हुआ शब्द: विधान काव्य है।'’

    A)
    प्रताप नारायण मिश्र

    B)
    आचार्य विनोबा भावे

    C)
    आचार्य हजारी प्रसाद

    D)
    आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

    View Answer play_arrow
  • question_answer70) अमीत और अमित का अर्थ है:

    A)
    कठिन, जो साधू नहीं है

    B)
    कठीन, दुष्ट

    C)
    अमृत, शत्रु

    D)
    आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

    View Answer play_arrow

Study Package

MP-SI Samanya Hindi 1-Nov-2017, 9 AM
 

   


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner