MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 29-Oct-2017, 9 AM

  • question_answer
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
    मृत्यु एक विश्राम स्थल है।
    जीव जहाँ से फिर चलता है,
    धारण कर नव-जीवन-संबल।
    मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
    श्रम से कातर जीव नहाकर।
    फिर नूतन धारण करता है,
    काया-रूपी वस्त्र बहाकर।
    प्रश्न- काया-रूपी वस्त्र में किस अलंकार का प्रयोग है?
     

    A) श्लेष अलंकार

    B) रूपक अलंकार

    C) –ष्टांत अलंकार

    D) उपमा अलंकार

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner