MP State Exams Hindi MP SI Solved Papers MP-SI Samanya Hindi 27-Oct-2017, 9 AM

  • question_answer
    इस पद्य को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:
    मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
    आग में उसको गला लोहा बनाता हूँ,
    और उस पर नींव रखता हूँ नये घर की,
    इस तरह दीवार फौलादी उठाता हूँ।
    मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
    कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
    वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
    स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।
    प्रश्न- ‘मनु-पुत्र’ कौन है?

    A) ‘'मनु-पुत्र'’ समस्त पक्षियों और '‘कवि’' के लिए कहा गया है।

    B) '‘मनु-पुत्र'’ समस्त मनुष्यों और '‘कवि’' के लिए नहीं कहा गया है।

    C) ‘'मनु-पुत्र'’ समस्त मनुष्यों और ‘'कवि’' के लिए कहा गया है।

    D) '‘मनु-पुत्र'’ समस्त पशुओं और ‘'कवि’' के लिए कहा गया है।

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner