Super Exam General Studies Handicrafts, Costumes and Geographical Indicators / हस्तशिल्प, वेशभूषा एवं भौगोलिक संकेतक Question Bank हस्तशिल्प, वेशभूषा एवं भौगोलिक संकेतक

  • question_answer
    भारतीय परिधान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें -
    1. फेरान कश्मीर में केवल पुरुषों की पारम्परिक पोशाक है।
    2. शरारा एक ढीला कढ़ार्इ युक्त ट्राउजर है जो सामान्यत: पुरुषों द्वारा पहना जाता है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - न तो 1 न ही 2
    व्याख्या - दोनों कथन असत्य है। वस्तुत: फेरान कश्मीर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए पारंपरिक पोशाक है। यह एक लम्बी गाउन (लबादा) है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में लोकप्रिय है। यह गाउन विशेष रूप से कश्मीर के आसपास के हिमाच्छन्न पहाड़ों के ठंड के मौसम में उपयोगी है।
    शरारा एक ढीला कढ़ार्इ युक्त ट्राउजर है जो महिलाओं द्वारा पहना जाता है। यह आमतौर पर दुपट्टा या लंबी कमीज के साथ मिलकर पहना जाता है। यह पोशाक नवाबों के युग के दौरान लखनऊ में उत्पन्न हुर्इ थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner