Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है - (MPPSC 1991, BPSC1996, JPSC 2003, UPPCS1993, 2007, 2015, 2016)

    A) \[{{H}_{2}}O\]

    B) \[{{D}_{2}}O\]

    C) \[{{H}_{2}}C{{O}_{3}}\]

    D) \[{{H}_{2}}S\]

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर- \[{{D}_{2}}O\]
    व्याख्या - भारी जल (\[{{D}_{2}}O\]) - भारी जल हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूडीरियम का ऑक्साइड होता है। \[{{D}_{2}}O\] रंगहीन, गंधहीन तथा स्वादहीन होता है। इसका सापेक्षिक घनत्व (पानी के सापेक्ष) 1.1 तथा हिमांक साधारण जल से अधिक होता है। इसे गुरु जल (ऑक्सीजन + भारी हाइड्रोजन) भी कहते है। भारी जल का अणु भार 20.030 हध्उवस होता है, जबकि साधारण जल का अणुभार 18.016 हध्उवस होता है। भारी जल (Heavy water) बड़े स्तर पर नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूटॉन मंदक के रूप में एवं शीतलक (Coolant), विनिमय अभिक्रियाओं की क्रियाविधियों की जानकारी के लिए उपयोगी होता है। इसका उत्पादन जल के विद्युत अपघटन करने से तथा उर्वरक उद्योगों में सहउत्पाद (By Product) के रूप में होता है। भारी जल का उपयोग ड्यूडीरियम के अनेक यौगिक बनाने के लिए किया जाता है। उदाहरणार्थ-


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner