Super Exam Chemistry Hydrogen & Its Compounds / हाइड्रोजन और इसके यौगिक Question Bank हाइड्रोजन एवं इसके यौगिक

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (UPSC 2000)
    कठोर जल (Hard water) उपयुक्त नहीं है -
    1. पीने के लिए
    2. साबुन से कपड़े धोने के लिए.
    3. बॉयलर्स के प्रयोग के लिए
    4. फसल की सिंचार्इ के लिए
    उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?

    A) 1 और 3

    B) 2 और 3

    C) 1, 2 और 4

    D) ये सभी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 2 और 3
    व्याख्या - जल में उपस्थित कुछ निश्चित घुलनशील यौगिकों के कारण यह साबुन के साथ झाग नहीं देता है, इसे कठोर जल कहते हैं। कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम सल्फेट, मैग्नीशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम सल्फेट आदि लवण जल की कठोरता का कारण होते हैं। ये यौगिक साबुन के अणुओं के साथ संयोग करके निश्चित अविलेय यौगिकों का निर्माण करते हैं। जो सामान्य जल के साथ साबुन के जैसे झाग नहीं बनाते हैं। इस कारण कठोर जल कपड़ों की सफार्इ के लिए उपयुक्त नहीं होता है। इसके अतिरिक्त बॉयलर में कठोर जल के उपयोग के कारण बॉयलर की सतह पर विभिन्न लवणों की परत जमा हो जाती है, जो बॉयलर की क्षमता को कम करती है। लेकिन यह विलेय यौगिक विषाक्त नहीं होते है। इस कारण इनका उपयोग पेयजल में तथा सिंचार्इ के किया जा सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner