Super Exam Indian Polity and Civics Parliament Question Bank संसद

  • question_answer
    लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय से सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है? (BPSC-2000)

    A) लोकसभा अध्यक्ष       

    B) भारत के राष्ट्रपति

    C) प्रधानमंत्री

    D)  उप-राष्ट्रपति

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-संविधान के अनुच्छेद 331 के अनुसार, यदि राष्ट्रपति की राय में लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं है, तो वह इस समुदाय के अधिकतम 2 सदस्यों को लोकसभा में नामित कर सकता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner