Super Exam Indian Polity and Civics Procedure for Constitutional Amendment Question Bank संविधान संशोधन की प्रकिया

  • question_answer
    86वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावित शिक्षा का अधिकार किस वर्ष से लागू किया गया?

    A) वर्ष 2002

    B) वर्ष 2005

    C) वर्ष 2008

    D) वर्ष 2010

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-भारतीय संविधान में शिक्षा का अधिकार 86वें संविधान संसोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा मौलिक अधिकारों के रूप में अनुच्छेद-21 (क) के अंतर्गत शामिल किया गया। इसके तहत 6 के 14 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा पाने का मौलिक अधिकार प्राप्त है। यह 1 अप्रैल, 2010 से पूरे भारत में लागू है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner