Super Exam History Delhi Sultnat (Gulam, Khilji, Tughlak, Sayyed, Lodhi) Question Bank सैयद एवं लोदी वंश (1414-1451 ई.) एवं (1451-1526 ई.)

  • question_answer
    बहलोल लोदी के बाद लोदी वंश का शासक कौन बना?

    A) सिकन्दर लोदी

    B) इब्राहिम लोदी

    C) फरहान लोदी

    D) इनमें से कोई नही

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - सिकन्दर लोदी व्याख्या - 1489 ई. में बहलोल लोदी के मृत्यु के बाद सिकंदर लोदी दिल्ली सल्तनत का उत्तराधिकारी हो गया और लोदी राजवंश के दूसरे शासक बना। उसके बचपन का नाम निजाम खान था, लेकिन सत्ता सम्भालने के बाद उसने अपना नाम ‘‘सुल्तान सिकन्दर शाह’’ रख दिया जो बाद में सिकन्दर लोदी के नाम से प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने 1489 ई. से 1517 ई. तक दिल्ली सल्तनत पर शासन किया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner