Super Exam Chemistry Acids, Bases and Salts / अम्ल, क्षार एवं लवण Question Bank साम्यावस्था, अम्ल, क्षार एवं लवण

  • question_answer
    दंत क्षय को बचाने के लिए हमें अपने दांतो को नियमित रुप से ब्रश करने की सलाह दी जाती है। आमतौर पर इस्तेमाल टूथपेस्ट की प्रकृति होती है (WBSC 2019)

    A) अम्लीय    

    B) उदासीन

    C) क्षारीय

    D) संक्षारित  

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - क्षारीय
    व्याख्या - सामान्यत: हमारे मुंह में जीवाणु उपस्थित रहते हैं। लेकिन इनमें हमें कोर्इ क्षति नहीं होती है। खाने के पश्चात यदि दांत एवं मुंह साफ नही करते है, तो मुंह में अनेक हानिकारक जीवाणुओ की वृद्धि होने लगती हैं। ये जीवाणु दांतों के बीच फंसे भोजन की शर्करा का विघटन कर अम्ल निर्माण करते हैं। यह अम्ल धीरे-धीरे दांतों को क्षति पहुंचाते हैं। दांतों की अम्लीयता को दूर करने हेतु टूथपेस्ट में क्षारीय लवणो का प्रयोग किया जाता हैं। ठंडे पेय, चॉकलेट और मिठाइयां व अन्य पदार्थ भी दांतो के क्षरण हेतु उत्तरदायी होते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner