Banking Quantitative Aptitude Simple Interest Question Bank साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज

  • question_answer
    एक आदमी अपनी मासिक आय का 85% खर्च करता है, और शेष धन बचत खाते में 5 साल के लिए जमा करता है जिस पर उसे प्रति वर्ष 12% की दर से रु 2160 का साधारण ब्याज प्राप्त होता है। मासिक व्यय में से, वह 20% किराए पर, 15% भोजन पर खर्च करता है। शेष में से वह 50% कपड़ों पर व शेष शिक्षा पर खर्च करता है। भोजन पर खर्च किए गए रुपयों का 33.33% ज्ञात कीजिये।

    A) 1230 रु.

    B) 1530 रु.

    C) 1020 रु.

    D) 640 रु.

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner