Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    73 वें संविधान संशोधन के अनुसार निम्न में से कितनी जनसंख्या से कम होने पर पंचायती राज व्यवस्था में मध्य का स्तर नहीं होगा?

    A) 7 20 लाख

    B) 25 लाख

    C) 30 लाख

    D) 35 लाख

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 में प्रत्येक राज्य में पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली का प्रावधान है। हालांकि 20 लाख से अधिक आबादी वाले राज्य में मध्यवर्ती स्तर पर पंचायती राज का गठन नहीं हो सकता, जिसका अर्थ है-खण्ड स्तर की या ब्लॉक स्तर पर पंचायत का गठन नही किया जाएगा। उदाहरण-सिक्किम।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner