Super Exam Indian Polity and Civics Local Government Question Bank स्थानीय स्वशासन

  • question_answer
    निम्नलिखित कार्यों में से कौन-सा कार्य स्थानीय स्वशासन से संबंधित नहीं है? (UPPSC-2016)

    A) जन-स्वास्थ्य

    B)                          स्वच्छता का प्रबंध

    C) जन-उपयोगी सेवाएं

    D)          लोक-व्यवस्था का अनुरक्षण

    Correct Answer: D

    Solution :

    व्याख्या-लोक व्यवस्था का अनुरक्षण स्थानीय स्वशासन से संबंधित नहीं है। लोक-व्यवस्था का अनुरक्षण राज्य सरकार से संबंधित है, जबकि जन-स्वास्थ्य, स्वच्छता का प्रबंधन, सड़कें और पुल, आर्थिक एवं सामाजिक विकास योजना, अग्निशमन आदि स्थानीय स्वशासन से संबंधित हैं। संविधान के अनुच्छेद-243 छ (243-G) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों से तथा अनुच्छेद-243 ब (243-W) नगरपालिकाओं आदि की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों से संबंधित है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner