Banking Quantitative Aptitude Partnership Question Bank साझेदारी

  • question_answer
    A, 16000 रू. लगाकर एक व्यापार शुरू करता है। तीन महीने बाद B, A के निवेश का \[\frac{5}{8}\] भाग लगाकर साझे में शामिल होता है और A, 2000 रू. व्यापार से निकाल लेता है और तीन महीने बाद C 9000 रू. निवेश करके साझे में शामिल होता है। वर्ष के अन्त में C 1026 रू. लाभ में अपना हिस्सा प्राप्त करता है। A का लाभ में हिस्सा ज्ञात कीजिए।

    A) 3300 रु.

    B) 3306 रु.

    C) 3406 रु.

    D) 3506 रु.

    E) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner