Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय कार्यपालिका

  • question_answer
    निम्न कथनों पर विचार कीजिएः                        भारत में राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में
    1. विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के मत का मूल्यांकन
    \[=\frac{\text{jkT; dh tula }\!\![\!\!\text{ ;k}}{\begin{align}   & \text{ }\!\!~\!\!\text{ jkT; dh fo/kkulHkk esa fuokZfpr } \\  & \text{lnL;ksa dh la }\!\![\!\!\text{ ;k }\!\!~\!\!\text{ }\times \text{1000 dh tula }\!\![\!\!\text{ ;k} \\ \end{align}}\]
    2.  एक निर्वाचित संसद सदस्य के मत का मूल्यांकन सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के मतों का कुल मान निर्वाचित संसद सदस्यों की कुल संख्या
    3. आखिरी चुनाव में 5000 मतदाता थे इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A)  1 तथा 2

    B) केवल 2

    C) 1 और 3

    D)  केवल 3  

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका (सूत्र) संविधान के अनुच्छेद 55 में वर्णित है। मतमूल्य का निर्धारणः विधायकों का मतमूल्य = (राज्य की कुल जनसंख्या)/(राज्य के निर्वाचित विधायक) \[\times \]  1000 सांसदों का मतमूल्य = {सभी राज्यों (दिल्ली और पुंडुचेरी) के सभा निर्वाचित विधायकों का मतमूल्य} ,/(संसद में निर्वाचित सदस्यों की कुल सदस्य संख्या) \[\times \]1000 मतगणनाः राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतगणना के लिए एक विशेष प्रक्रिया अपनाई गई है, राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों में वही प्रत्याशी सफल घोषित किया जाता है जो कुल वैध मतों के 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करता है। इन मतों को न्यूनतम कोटा कहा जाता है। न्यूनतम कोटा = कुल वैध मतों की संख्या + (कुल वैध मतों की संख्या + 1)/(कुल स्थानों की संख्या +1) टिप्पणीः उपर्युक्त सूत्र में यदि शेषफल आधे से कम है तो नहीं गिना जाएगा और यदि ज्यादा है तो उसे एक गिना जाएगा। 12वें राष्ट्रपति चुनाव में (तथा वर्ष 2017 में संपन्न, 15वें राष्ट्रपति चुनाव में भी) 4896 मतदाता थे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner