Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय कार्यपालिका

  • question_answer
    निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला? (INDIAN POLITY-2008)
    1. मोहम्मद हिदायतुल्लाह
    2. फखरुद्दीन अली अहमद
    3. नीलम संजीवन रेड्डी
    4. शंकर दयाल शर्मा

    A) नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः 1, 2, 3 और 4

    B) केवल 1 और 4

    C) केवल 2 और 3

    D)  केवल 3 और 4

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-मो. हिदायतुल्लाह वर्ष 1979-84 के मध्य तथा डॉ. शंकर दयाल शर्मा वर्ष 1987-92 के मध्य भारत के उप-राष्ट्रपति रहे। श्री फखरुद्दीन अली अहमद तथा डॉ. नीलम संजीवन रेड्डी भारत के उप-राष्ट्रपति नहीं रहे थे। इन्होंने सीधे भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner