Super Exam Indian Polity and Civics Federalism and Center State Relation Question Bank संघीय कार्यपालिका

  • question_answer
    निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में कौन ‘दार्शनिक-राजा‘ अथवा ‘दार्शनिक-शासक‘ के रूप में जाना जाता है? (INDIAN POLITY-2014)

    A) डॉ. राधाकृष्णन

    B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

    C) डॉ. जाकिर हुसैन

    D)  डॉ. अब्दुल कलाम

    Correct Answer: A

    Solution :

    व्याख्या-भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति (13 मई, 1962 से 13 मई, 1967) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर, 1888 को तमिलनाडु में हुआ। वे 20वीं सदी में भारत के तुलनात्मक धर्मशास्त्र और दर्शनशास्त्र के प्रख्यात विद्वान थे। उन्हें ‘दार्शनिक राजा‘ अथवा ‘दार्शनिक-शासक‘ के रूप में भी जाना जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner