Super Exam Indian Polity and Civics The Union Executive Question Bank संघ और उसका राज्य क्षेत्र

  • question_answer
    राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण (1 नवम्बर, 1956) में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया? (RPSC-2012)

    A) मत्स्य संघ

    B) जयपुर

    C) सिरोही

    D) अजमेर तथा आबू

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - अजमेर तथा आबू           व्याख्या - राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश के आधार पर केन्द्रशासित प्रदेश अजमेर-मेवाड़ को 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान संघ में मिलाकर वर्तमान राजस्थान का गठन किया गया। आबू-दिलवाड़ा सहित सम्पूर्ण सिरोही रियासत को राजस्थान में मिला लिया गया। राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner