Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय संगीत (संगीत कला भाग 2)

  • question_answer
    ठुमरी का जन्म स्थान माना जाता हैं?

    A) जयपुर                       

    B)          जोधपुर

    C) मथुरा                        

    D)          लखनऊ

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - लखनऊ
    व्याख्या - ठुमरी भारतीय संगीत की एक गायन शैली है, जिसमें रस, रंग और भाव की प्रधानता होती है। ठुमरी का जन्म स्थान लखनऊ माना जाता हैं। लखनऊ, बनारस और पूर्वी उत्तर प्रदेश में में इसे अधिक प्रसिद्ध मिली है। लखनऊ के ही उस्ताद सादिक अली खां इस अंग की गायकी के जनक कहे जाते हैं। एक ठुमरी को आमतौर पर ख्याल संगीत कार्यक्रम के अंतिम भाग के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
    टिप्पणी - भाषा विज्ञान की दृष्टी से ठुमरी ‘ठुमक’ शब्द से निकली है, जिसका अर्थ है ‘सुन्दर-पद संचलन’ यह गायन की एक रोमांटिक और कामुक शैली है जिसे “भारतीय शास्त्रीय संगीत का गीत” भी कहा जाता है। कामुक विषयवस्तु भगवान कृष्ण और राधा के जीवन के विभिन्न प्रकरणों का शास्त्रीय संगीत की यह विधा चित्रण करती है।
    विशेष - . ठुमरी की रचनाएं ज्यादातर प्रेम, अलगाव और भक्ति: पर होती हैं। ठुमरी के बोल आमतौर पर बृज भाषा में होते हैं, जो प्रेम प्रसंगयुक्त और धार्मिक होते हैं। ठुमरी के मुख्य तीन घराने है


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner