Super Exam Biology Body Fluids and Circulation / शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण Question Bank शारीरिक द्रव एवं परिसंचरण तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित में कौन से में लसीका अंग (Lymphoid organs) -
    1. प्लीहा
    2. टॉन्सिल्स
    3. थाइमस ग्रन्थि
    4. नोस्ट्रिल्स
    कूट:

    A) केवल 1 व 2

    B)        1, 2 और 3

    C) केवल 2 व 3              

    D)        उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - लसीका वाहिनियों (Lymph Vessels) से सम्बंधित अंगों को लसीका अंग कहते हैं। इनमें लिम्फोसाइट (WBCs) का निर्माण होता है। लसीका गांठे, प्लीहा, थाइमस, टॉन्सिल्स आदि लिम्फोसाट्स का निर्माण करती हैं जो लसीका अंग के उदाहरण है। ये बाहरी पदाथोर्ं जीवाणुओं आदि से शरीर की सुरक्षा हेतु कार्य करती है।
    लीहा (Spleen) - हमारे शरीर में सबसे बड़ी लसिका ऊतक या अंग प्लीहा है। यह आमाशय (Stomach) के फंडिक भाग तथा डायफ्राम के मध्य स्थित होती है। वयस्क मनुष्य में लम्बार्इ लगभग 12 सेमी होती है। इसका कार्य बैक्टीरिया तथा मृत RBCs व रुधिर प्लेटलेट्स का नष्ट करना है। भ्रूणावस्था में प्लीहा में R.B.C का, वयस्क में लिम्फोसाइट का सक्रिय निर्माण होता है। प्लीहा कुछ मात्रा में रक्त का संचय भी करती है और रक्तस्राव (Haemorrage) की स्थिति में रुधिर की पूर्ति करती है। टॉन्सिल्स - ग्रसनी (Pharynx) की श्लेष्म झिल्ली में स्थित होते है । थाइमस ग्रन्थि - वक्ष गुहा (Thoracic Cavity) में दोनों फेफड़ों के मध्य स्थित होती है।
    टिप्पणी - लसीका गांठे - लसीका परिसंचरण तंत्र में लसीका वाहिकाएं मध्य में फूल कर गांठों के समान संरचनाएं विकसित हो जाती हैं, जो लसीका गांठे (Lymph Nodes) कहलाती हैं। मानव शरीर में गर्दन तथा कंधों के नीचे के स्थान (Armpits) में सर्वाधिक लसीका गांठे उपस्थित होती हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner