Super Exam Biology Body Fluids and Circulation / शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण Question Bank शारीरिक द्रव एवं परिसंचरण तंत्र

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
    1. फुफ्फुस धमनी ऑक्सीजन समृद्ध रक्त का प्रवाह करती है।
    2. फुफ्फुस शिरा कार्बन डाइऑक्साइड समृद्ध रक्त का प्रवाह करती है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों सही है

    D) उपरोक्त में से कोर्इ नही।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त में से कोर्इ नही।
    व्याख्या - फुफ्फुस धमनी (Pulmonary Artery) एकमात्र ऐसी धमनी है जिसमें अशुद्ध रक्त प्रवाहित होता है। यह दाएं वेंट्रिकल से रक्त को फेफड़ों तक ले जाती है। जबकि फुफ्फुस शिरा (Pulmonary Veins) एकमात्र ऐसी शिरा है जिसमें शुद्ध रक्त प्रवाहित होता है। ये फेफड़ों से रक्त को बाएं ओरिकल तक ले जाती है।
    विशेष - ‘कैथ लैब’ अस्पताल के हृदय रोग विभाग में स्थित होती है। इसके माध्यम से कोरोनरी धमनी जैसे रोगों का उपचार किया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner