Super Exam Biology Body Fluids and Circulation / शरीर के तरल पदार्थ और परिसंचरण Question Bank शारीरिक द्रव एवं परिसंचरण तंत्र

  • question_answer
    हृदय कब आराम करता है?                                           (UPPCS 2004, 2008, MPPSC 2000,UKPSC 2007)

    A) कभी नहीं

    B) सोते समय

    C) दो धड़कनों के बीच

    D) योगिक आसन करते समय

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - दो धड़कनों के बीच
    व्याख्या - मानव का परिवहन तंत्र एक मांसल हृदय एवं नलिकाकार रुधिर वाहिनियों द्वारा बनता है। इसमें रुधिर प्रवाहित होता है, इसीलिए इसे रुधिर परिवहन तंत्र (Blood circulatory System) कहते हैं। मनुष्य के रुधिर तंत्र में हृदय, धमनियां (Arteries) तथा शिरायें (Veins) आती हैं। मनुष्य का हृदय गुलाबी रंग की, चार कक्षीय, शंक्वाकार संरचना है जो वक्षीय गुहा (Thoracic Cavity) के दोनों फेफड़ों के मध्य स्थित मध्यावकाश (Mediastinal space) में होता है। हृदय हृदयावरणी गुहा (Pericardial Cavity) के अन्दर स्थित होता है जिसका निर्माण दोहरी सीलोमिक एपीथीलियम द्वारा होता है। इस आवरण की भीतरी झिल्ली जो हृदय से सटी रहती है एपिकार्डियम (Epicardium) तथा बाहरी झिल्ली हृदयावरण (Pericardium) कहलाती है। दोनों झिल्लियों के मध्य पारदर्शी पेरीकार्डियल तरल भरा होता है।
    एक स्वस्थ व्यक्ति के हृदय की धड़कन (Heart beats) एक मिनट में लगभग 72-75 बार होती है। वृद्धों में यह कम जबकि बच्चों में यह ज्यादा होती है। हमारा हृदय प्रति मिनट 5-6 लीटर रुधिर पम्प करता है। हृदय में एक स्पंदन (Beat) के अंत से लेकर अगले स्पंदन के अंत तक एक हृदयी-चक्र (Cardiac Cycle) होता है। हृदय दो धड़कनों के बीच आराम करता है। दो संकुचनों (Systole) के बीच का समय विश्राम अथवा शिथिलन काल कहलाता है। इसमें संकुचन के दौरान आगे संचरित हुआ रक्त जब धमनियों के रिक्त स्थान में प्रवेश करता है, तब धमनी की दीवार और रक्त में संघर्ष होता है और रक्त का दबाव बढ़ जाता है। अत: हृदय के दो संकुचनों के बीच धमनियों में जो रक्त भार रहता है, वह विश्रामकालीन रक्तचाप कहलाता हैं।
    विशेष - भू्रण (मनुष्य) की हृदय स्पंदन दर 140-150 प्रति मिनट जबकि नवजात शिशु में 115-130 प्रति मिनट होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner