Super Exam Geography World Geography / विश्व का भूगोल Question Bank विश्व भूगोलः एक सामान्य परिचय

  • question_answer
    विभिन्न भौगोलिक विचारधाराओं के युग्म में सत्य का चुनाव करें
    1. निश्चयवाद - रेटजेल
    2. सम्भववाद - ग्रिफिथ टेलर
    3. नवनिश्चयवाद - लुसियन फैब्रे
    उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 2

    B) केवल 1

    C) 1 और 2

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या - भूगोल में मुख्यत: 3 प्रकार की विचारधाराएं लोकप्रिय रही है।
    निश्चयवाद (Determinism) - इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य स्वतन्त्र नहीं है, बल्कि मनुष्य प्रकृति के अधीन है।
    समर्थक - रेटजेल, एलन, सैम्पुल
    सम्भववाद (Possibilism) - भूगोल की इस विचारधारा के अनुसार प्राकृतिक शक्तियों की अपेक्षा मानव शक्तियों की महत्ता स्वीकार करना चाहिए।
    समर्थक - विडाल -डी-लाब्लाश, लुसियन फैब्रे नवनिश्चयवाद (New – Determinism) - इस विचारधारा के अनुसार ही वर्तमान सतत विकास की अवधारणा का विकास होता है।
    समर्थक - ग्रिफिथ टेलर


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner