Super Exam Geography World Geography / विश्व का भूगोल Question Bank विश्व भूगोलः एक सामान्य परिचय

  • question_answer
    प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से कब हटाया गया?

    A) 24 अगस्त 2007

    B) 24 अगस्त 2006

    C) 14 जुलार्इ 2009

    D) 14 जुलार्इ 2006

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 24 अगस्त 2006
    व्याख्या - नासा ने जब मिशन ‘न्यू होराइजन्स’ रवाना किया था, उस समय प्लूटो को सोलर सिस्टम (सौरमंडल) के नौंवे ग्रह का दर्जा हासिल था। वैज्ञानिकों ने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (lAU) के शिखर सम्मेलन 2006 में ग्रहों की एक नर्इ परिभाषा दी। और इस परिभाषा के अनुसार 24 अगस्त 2006 को आर्इएयू ने प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से हटा दिया और इसे बौना ग्रहों या प्लूटों की श्रेणी में रख दिया।
    टिप्पणी - अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ के सम्मलेन में बहुमत से इस पर सहमति बनी और सौरमंडल के ग्रहों में शामिल होने के लिए तीन मानक तय किए गये -
    1. यह सूर्य की परिक्रमा करता हो।
    2. इसका आकार इतना हो कि अपने गुरुत्व बल के कारण इसका आकार लगभग गोलाकार हो जाए।
    3. इसमें इतना बल हो कि पिंडों से अलग अपनी स्वतंत्र कक्षा बना सके। तीसरे मापदंड पर प्लूटो खरा नहीं उतरता है, क्योंकि सूर्य की परिक्रमा के दौरान इसकी कक्षा वरुण (नेप्चून) की कक्षा से टकराती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner