Super Exam Geography World Geography / विश्व का भूगोल Question Bank विश्व भूगोलः एक सामान्य परिचय

  • question_answer
    चन्द्रशेखर सीमा के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें –
    1. चंद्रशेखर सीमा सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 4.1 गुणा द्रव्यमान है।
    2. चन्द्रशेखर सीमा सापेक्षतावाद और क्वांटम सिद्धांतों का - एकीकरण है। उपरोक्त में से सत्य कथनों का चुनाव करें

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2
    व्याख्या - पहला कथन असत्य है। वस्तुत: चंद्रशेखर सीमा सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 1.4 गुणा द्रव्यमान है। वैसे तारे जो अपनी नाभिकीय र्इधन (nuclear fuel) खत्म कर चुके हैं श्वेत बौने तारे कहलाते हैं। श्वेत बौने तारे (white dwarf stars) का अधिकतम संभावित द्रव्यमान चन्द्रशेखर सीमा कहलाती है। सापेक्षतावाद और क्वांटम सिद्धांतों का एकीकरण करते हुये इस सीमा की खोज की गर्इ थी।
    टिप्पणी - भारत के खगोल भौतिकशास्त्री सुब्रमण्यम चंद्र शेखर ने वर्ष 1930 में इस सीमा की खोज की। वर्तमान समय में चन्द्रशेखर सीमा का स्वीकृत मान \[2.765\times {{10}^{3n}}kg\] हैं। इनकी इसी खोज के लिए वर्ष 1983 में भौतिकी का नोबेल द्य पुरस्कार प्राप्त हुआ था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner