Super Exam Geography World Geography / विश्व का भूगोल Question Bank विश्व भूगोलः एक सामान्य परिचय

  • question_answer
    तारों के मध्य दूरी मापने की इकार्इ है? (UKPCS 2006)

    A) स्टीलर मील

    B) कॉस्मिक मिमी.

    C) गैलिस्टिक इकार्इ

    D) प्रकाश वर्ष

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - प्रकाश वर्ष
    व्याख्या - प्रकाश वर्ष वह खगोलीय मापक है जिसे अंतरिक्ष में तारों और ग्रहों के बीच की दूरी का आकलन करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
    टिप्पणी - अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार ‘एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश अपने निर्वात में एक वर्ष में पूरा कर लेता है। निर्वात में इसकी गति \[3\times {{10}^{8}}\]होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner